Search

रांची की NRI महिला से 29.94 लाख की साइबर ठगी मामले में एक और अपराधी पकड़ाया

   Ranchi :  रांची की NRI महिला से 29.94 लाख की साइबर ठगी करने के मामले में एक और साइबर अपराधी गिरफ्तार हुआ है. सीआईडी के साइबर सेल की टीम ने  असम के रहने वाले फरहादुर रहमान नाम के साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में साइबर सेल रवि शंकर द्विवेदी उर्फ राजू और वीरेंद्र नाम के साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर पहले जेल भेज चुकी है. गिरफ्तार आरोपियों के स्वीकारोक्ति बयान व अनुसंधान में पता चला कि चीन से ऑपरेट करने वाले एक बड़े अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराधियों के गिरोह के लिए काम करने वाले साइबर अपराधी भारत में सक्रिय हैं. वे अलग-अलग बैंकों के कॉरपोरेट इंटरनेट बैंकिंग खाता खोलकर इस प्रकार के इंवेस्टमेंट स्कैम करवाते हैं.

साइबर अपराधी ने महिला से व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क किया

साइबर अपराधी ने महिला से व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क किया. महिला को इंस्टाग्राम पर वीडियो लाइक कर स्क्रीनशॉट भेजने का पार्ट टाईम जॉब का ऑफर दिया. महिला ने जब यह काम करना शुरू कर दिया, तो उसे टास्क दिया जाने लगा. हर टास्क के लिए पैसे मिलने लगे. इससे महिला को आगे भी यह काम करते रहने का प्रोत्साहन मिला. इसके बाद साइबर अपराधी ने महिला को टेलीग्राम आईडी @Alyssa के माध्यम से संपर्क कर टास्क और हाइअर रेटिंग के लिए संपर्क किया गया. इस टेलीग्राम प्रोफाईल के माध्यम से दिये गये टास्क को करने के लिए इन्हें विभिन्न बैंक खाते में पैसे डालने को बोला गया. उसके बाद उनसे एक वेबसाइट अकाउंट बनाने को कहा  गया. जहां महिला के द्वारा किये गये इन्वेस्टमेंट का प्रॉफिट दिखाई देता था. लेकिन महिला को प्रोफिट नहीं मिला. इस प्रकार  महिला से कुल 29.94 लाख रूपये की ठगी कर ली गयी. इसके बाद महिला ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp