सभी मानकों पर खरी
इससे पहले डब्लूएचओ ने कोवोवैक्स को मंजूरी दिये जाने पर एक बयान जारी किया. इसमें कहा गया है कि कोवोवैक्स डब्लूएचओ के सभी प्रक्रिया पर खरी उतरी है. इसकी क्वॉलिटी, सुरक्षा रिस्क मैनेजमेंट प्लान आदि रिव्यू डाटा में सटीक पाए गए हैं. वहीं ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया द्वारा मैन्युफैक्चरिंग साइट की विजिट भी संतोषजनक रही. डब्लूएचओ द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि इमरजेंसी इस्तेमाल की लिस्टिंग से जुड़े तकनीकी सलाहकार ग्रुप ने यह पाया है कि कोवोवैक्स वैक्सीन कोरोना खिलाफ लड़ाई में डब्लूएचओ के सभी मानकों पर खरी उतरी है. इसे भी पढ़ें – एनसीबी">https://lagatar.in/ncbs-big-action-two-smugglers-arrested-with-309-kg-of-ganja/">एनसीबीकी बड़ी कार्रवाई, 309 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
तीन साल के बच्चों को भी लग सकेगी
इस हफ्ते की शुरुआत में पूनावाला ने कहा था कि अगले छह महीने में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कोवोवैक्स के रूप में बच्चों के लिए वैक्सीन लांच करने वाली है. उन्होंने कहा था कि कोवोवैक्स का ट्रायल चल रहा है. यह तीन साल तक के बच्चों के ऊपर भी पूरी तरह से असरदार है. पूनावाला के मुताबिक ट्रायल के दौरान इसके जो आंकड़े सामने आए वह बेहद शानदार थे. उन्होंने यह भी कहा था कि इस बात को साबित करने के लिए पर्याप्त आंकड़े हैं कि कोवोवैक्स कोरोना की बच्चों से हिफाजत करने के लिए मुफीद है. गौरतलब है कि कोवीशील्ड और अन्य कोरोना वैक्सीन 18 साल से ऊपर के एजग्रुप के लिए हैं.अदार पूनावाला ने जताई खुशी
इसके साथ ही इसके वैश्विक इस्तेमाल के लिए भी मंजूरी दे दी गयी है. इस घोषणा पर पुणे की सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने खुशी जतायी है. उन्होंने टि्वटर पर लिखा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हमने एक और मील का पत्थर स्थापित किया. कोवोवैक्स को अब इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए डब्लूएचओ से मंजूरी मिल चुकी है. सहयोग के लिए आप सभी का शुक्रिया. डब्लूएचओ के मुताबिक कोवोवैक्स को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने नोवावैक्स के लाइसेंस के तहत तैयार किया है जो कोवैक्स का हिस्सा है. इसमें यह भी कहा गया है कि इस वैक्सीन के आने के बाद निम्न आय वाले देशों में अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने के अभियान को मदद मिलेगी.इसे भी पढ़ें – स्वास्थ्य">https://lagatar.in/health-minister-said-medical-protection-act-will-be-implemented-soon-preparing-to-bring-bill-in-this-session/">स्वास्थ्यCOVID19 vaccine Covovax is now WHO approved for emergency use, showing excellent safety and efficacy, says Adar Poonawalla, CEO, Serum Institute of India pic.twitter.com/r5rvn9n8K0
">https://t.co/r5rvn9n8K0">pic.twitter.com/r5rvn9n8K0
— ANI (@ANI) December">https://twitter.com/ANI/status/1471849787540402182?ref_src=twsrc%5Etfw">December
17, 2021
मंत्री ने कहा- जल्द लागू होगा मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट, इसी सत्र में विधेयक लाने की तैयारी [wpse_comments_template]
Leave a Comment