Search

KIIT में एक और नेपाली  छात्रा ने की आत्महत्या

Lagatar Desk कलिंगा इंस्टीच्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT), भुवनेश्वर में एक और छात्रा ने गुरुवार (01 मई) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.  आत्महत्या की घटना के बाद KIIT कैंपस में सनसनी फैल गई है. इस घटना ने KIIT कैंपस को एक बार फिर से विवादों में ला दिया है. हालांकि इस खबर को लिखे जाने वक्त तक आत्महत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस छात्रा ने आत्महत्या की है, उसका नाम प्रीशा शाह है. मृतक छात्रा नेपाल के वीरगंज की रहने वाली है. वह बी-टेक फर्स्ट ईयर की छात्रा थी. मृतक का नेपाल देश का होने की वजह से यह मामला एक बार फिर से विवादों में आ गया है. क्योंकि इससे पहले भी फरवरी में 20 वर्षीय एक नेपाली छात्रा ने आत्महत्या कर ली थी. उसकी आत्महत्या की वजह उसके ब्यॉय फ्रेंड द्वारा प्रताड़ित किया जाना बताया गया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार को एक और नेपाली छात्रा की आत्महत्या की सूचना मिलने के बाद KIIT प्रशासन हरकत में आ गया. तत्काल घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई. साथ ही घटना के बारे में छात्रा के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है. 
उल्लेखनीय है कि फरवरी की घटना के बाद KIIT प्रशासन की तानाशाही रवैये के कारण भारत और नेपाल के बीच कूटनीतिक तनाव पैदा हो गया था. किट्स में पढ़ रहे नेपाली छात्रों ने जबरदस्त हंगामा किया था, जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को कैंपस से बाहर जाने को कह दिया था. बाद में वापस बुलाना पड़ा था. गुरुवार को हुई एक और नेपाली छात्रा की मौत की घटना के बाद किट्स विश्वविद्यालय प्रशासन, वहां का माहौल और कैंपस की सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp