Search

प्रयागराज कुंभ भगदड़ में झारखंड के एक और व्यक्ति की मौत

Ranchi: प्रयागराज कुंभ भगदड़ में झारखंड के एक और व्यक्ति की मौत हो गई. जमशेदपुर जिले के मुसाबनी सुंदर नगर के रहने वाले शिवराज गुप्ता का भगदड़ में मौत हो गई. इससे पहले पलामू जिला के रेहला की रहने वाली एक महिला की भी मौत हो गई. शिवराज गुप्ता जो पूर्व में कॉपरेटिव बैंक में कार्य करते थे, उनके निधन से घर पर उनकी पत्नी पूनम राज का रो-रो कर बुरा हाल है, उनका बेटा शिवम राज बेंगलुरु में कार्य करता है. वहीं बेटी स्वर्णराज दिल्ली में कार्यरत है. खबर मिलते ही मृतक के बेटे शिवम राज मुसाबनी घर पहुंच गए हैं. शिवराज गुप्ता की पत्नी पूनम राज ने लोकल मीडिया को बताया कि मेरी अपने पति से आखरी बार मंगलवार की रात लगभग 11:00 बजे बात हुई थी, तब उन्होंने बताया था कि यहां भीड़ काफी अधिक है, ट्रैफिक जाम होने के कारण हम लोगों ने अपनी गाड़ी छोड़ दी है, 21 किलोमीटर पैदल चलकर गंगा के तट तक पहुंचना है, अब मात्र एक किलोमीटर बचा है, हम जल्द ही वहां पहुंच जाएंगे और प्रातः स्नान करेंगे. इस घटना के बारे में पूनम सिन्हा से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि देर रात वहां अचानक भगदड़ हो गई, जिसमें सभी का एक दूसरे से हाथ छूट गया और शिवराज गुप्ता जमीन पर गिर गए, दबने और सांस रुकने के कारण उनकी मृत्यु हो गई. उनके साथ कुंभ स्नान के लिए गए अन्य लोगों से संपर्क नहीं हो पा रहा है. गौरतलब है कि प्रयागराज के संगम तट पर मंगलवार-बुधवार की रात करीब डेढ़ बजे भगदड़ मच गई थी. इस हादसे में अब तक 30 लोगों की मौत होने की खबर है. करीब 80 श्रद्धालु घायल हैं. इसे भी पढ़ें -बिजली">https://lagatar.in/number-of-electricity-consumers-increases-to-57-lakhs-rs-1035-69-crore-will-be-spent-to-reduce-losses/">बिजली

उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर 57 लाख पार, नुकसान कम करने के लिए 1035.69 करोड़ होगा खर्च
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp