एलपीजी सिलेंडर 15 रुपये हुआ महंगा
सरकारी तेल कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर यानी 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम 15 रुपये बढ़ा दिये हैं. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में रसोई गैस के दाम 899.50 रुपये हो गये हैं. पहले इसकी कीमत 884.50 रुपये थी.रांची में 942रुपये हो गये एलपीजी गैस के दाम
मुंबई में बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 899.50 रुपये हो गयी है. अब पटना में एलपीजी सिलेंडर के लिए 998 रुपये चुकाने पड़ेंगे. रांची में एलपीजी गैस के दाम 942 रुपये हो गये हैं. कोलकाता में रसोई गैस के दाम 911 रुपये से बढ़कर 926 रुपये, मुंबई में 844.50 से चढ़कर 899.50 रुपये हो गये हैं. वहीं चेन्नई में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 915.50 रुपये हो गयी है. चेन्नई में पहले इसकी कीमत 900.50 रुपये थी. इसे भी पढ़े : देश">https://lagatar.in/there-is-a-sound-of-severe-power-crisis-in-the-country-coal-stock-of-only-four-days-in-power-generation-centers/">देशमें गंभीर बिजली संकट की आहट, बिजली उत्पादन केंद्रों में मात्र चार दिनों का कोयले का स्टॉक !
जनवरी से अबतक 205 रुपये महंगी हुई घरेलू गैस
बता दें कि जनवरी से अबतक कई बार कंपनियों ने एलपीजी गैस के दामों में इजाफा किया है. 1 जनवरी को एलपीजी सिलेंडर के दाम 694 रुपये थे. 1 सितंबर को इसकी कीमत 884 रुपये हो गयी थी. फिर 17 अगस्त से 1 सितंबर के बीच 14.2 कि.ग्रा. वाले सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये का इजाफा हुआ था. आज फिर सिलेंडर के दाम में 15 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. यानी पिछले 9 महीने में एलपीजी गैस के दाम 205 रुपये बढ़ गये हैं.1 अक्टूबर को कमर्शियल सिलेंडर के दाम 43.5 रुपये बढ़े
आपको बता दें कि अक्टूबर माह के शुरुआत में ही तेल कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर के दामों में 43.5 रुपये का इजाफा किया था. हालांकि इस दौरान घरेलू गैस की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गयी थी. लेकिन बुधवार को तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ा दिये हैं. इसे भी पढ़े : पेट्रोल">https://lagatar.in/petrol-prices-increased-by-30-paise-diesel-by-35-paise-check-your-city-rates/">पेट्रोलके दामों में 30 पैसे का इजाफा, डीजल 35 पैसा हुआ महंगा, चेक करें अपने शहर के रेट्स
19 किग्रा वाले कमर्शियल गैस की कीमत
दिल्ली में कमर्शियल गैस की कीमत 1736.5 रुपये है. कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1770.5 रुपये से बढ़कर 1805.5 रुपये हो गयी है. 19 कि.ग्रा. वाले सिलेंडर के दाम मुंबई में 1685 रुपये और चेन्नई में 1867.5 रुपये बिक रहे हैं.ऐसे चेक करें एलपीजी की कीमत
रसोई गैस सिलेंडर की कीमत चेक करने के लिए आपको सरकारी तेल कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा. यहां पर कंपनियां हर महीने नए रेट्स जारी करती हैं.">https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx">https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx
लिंक पर आप अपने शहर के गैस सिलिंडर के दाम चेक कर सकते हैं. इसे भी पढ़े : Bigg">https://lagatar.in/bigg-boss-15-prateek-jai-scuffle-the-glass-of-the-house-shattered-in-the-clash/">Bigg
Boss 15 : प्रतीक-जय के बीच हुई हाथापाई, झड़प में चकनाचूर हुआ घर का शीशा
नैचुरल गैस के दाम 62 फीसदी बढ़े
इससे पहले सरकार ने नैचुरल गैस की कीमतों में 62 फीसदी का इजाफा किया है. यही वजह है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बेंचमार्क भाव बढ़ने के बाद सरकार ने घरेलू गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है. अक्टूबर-मार्च छमाही (अक्टूबर 2021 से मार्च 2022) के लिए नैचुरल गैस की कीमत बढ़कर अब 2.90 डॉलर mmbtu हो गयी है. अप्रैल-सितंबर 2021 छमाही के लिए यह कीमत 1.79 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू थी. यानी नेचुरल गैस की बढ़ती कीमत ने घरेलू गैस से लेकर सभी गैस की कीमत बढ़ा दी है.CNG-PNG की कीमत में भी बढ़ोतरी
आपको बता दें कि नेचुरल गैस के दाम बढ़ने के कारण सीएनजी, पीएनजी और रसोई गैस की कीमतों में इजाफा हुआ है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेडज (IGL) ने दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी के दाम 2.55 रुपये प्रति किलो तक बढ़ा दी है. वहीं, PNG के दामों में 2.10 रुपये प्रति घन मीटर का इजाफा किया गया है. इसे भी पढ़े : रामायण">https://lagatar.in/arvind-trivedi-who-played-ravana-in-ramayana-passed-away/">रामायणमें रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी का निधन [wpse_comments_template]

Leave a Comment