Search

बीच हवा में स्पाइसजेट का एक और विमान हुआ खराब, एक दिन में दूसरी बड़ी घटना

Mumbai :  स्पाइसजेट के विमान के साथ मंगलवार को एक ही दिन में दूसरी बड़ी घटना हुई. बीच हवा में विंडशील्ड में दरार आने के बाद इसे मुंबई में उतारा गया. एयरलाइन ने कहा कि गुजरात के कांडला से उड़ान भरने वाले स्पाइसजेट के विमान ने मुंबई में प्राथमिकता के तौर पर लैंड किया गया, क्योंकि इसकी बाहरी विंडशील्ड में बीच हवा में दरार आ गई थी. अधिकारियों ने कहा कि स्पाइसजेट की कांडला-मुंबई फ्लाइट 23,000 फीट की ऊंचाई पर थी, जब विंडशील्ड का बाहरी हिस्सा टूट गया. इसे भी पढ़ें- देवघर">https://lagatar.in/deoghar-bulldozer-ran-near-baba-temple/">देवघर

:  बाबा मंदिर के समीप चला बुलडोजर

मामले की जांच चल रही है

बताया गया कि विमान सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं. डीजीसीए अधिकारी ने बताया, स्पाइसजेट के क्यू 400 विमान को हवा में विंडशील्ड में दरार आने के बाद मुंबई में उतारा गया. मामले की जांच चल रही है. बीच हवा में उड़ान के दौरान, P2 साइड विंडशील्ड आउटरपेन टूट गया. एसोसिएटेड नॉन नॉर्मल चेकलिस्ट एक्शन किए गए. दबाव सामान्य पाया गया. प्राथमिकता लैंडिंग की गई और सुरक्षित रूप से उतरा.

17 दिनों में इस तरह की यह छठी घटना

इससे पहले दिन में फ्यूल इंडिकेटर में खराबी के कारण स्पाइसजेट की दिल्ली-दुबई फ्लाइट को मंगलवार को कराची की ओर मोड़ दिया गया था. विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पिछले 17 दिनों में स्पाइसजेट के विमान से संबंधित इस तरह की यह छठी घटना थी. डीजीसीए मंगलवार की घटना सहित सभी छह घटनाओं की जांच कर रहा है. इसे भी पढ़ें- आइसीयू">https://lagatar.in/lalus-health-stabilized-in-icu-modi-inquired-about-his-health/">आइसीयू

में भर्ती लालू की तबीयत स्थिर, मोदी ने सेहत का हाल जाना
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp