: बाबा मंदिर के समीप चला बुलडोजर
मामले की जांच चल रही है
बताया गया कि विमान सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं. डीजीसीए अधिकारी ने बताया, स्पाइसजेट के क्यू 400 विमान को हवा में विंडशील्ड में दरार आने के बाद मुंबई में उतारा गया. मामले की जांच चल रही है. बीच हवा में उड़ान के दौरान, P2 साइड विंडशील्ड आउटरपेन टूट गया. एसोसिएटेड नॉन नॉर्मल चेकलिस्ट एक्शन किए गए. दबाव सामान्य पाया गया. प्राथमिकता लैंडिंग की गई और सुरक्षित रूप से उतरा.17 दिनों में इस तरह की यह छठी घटना
इससे पहले दिन में फ्यूल इंडिकेटर में खराबी के कारण स्पाइसजेट की दिल्ली-दुबई फ्लाइट को मंगलवार को कराची की ओर मोड़ दिया गया था. विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पिछले 17 दिनों में स्पाइसजेट के विमान से संबंधित इस तरह की यह छठी घटना थी. डीजीसीए मंगलवार की घटना सहित सभी छह घटनाओं की जांच कर रहा है. इसे भी पढ़ें- आइसीयू">https://lagatar.in/lalus-health-stabilized-in-icu-modi-inquired-about-his-health/">आइसीयूमें भर्ती लालू की तबीयत स्थिर, मोदी ने सेहत का हाल जाना [wpse_comments_template]

Leave a Comment