Ranchi : रांची की सड़कों पर इन दिनों पुलिस की सक्रियता काफी बढ़ गयी है.आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए एसएसपी राकेश रंजन के आदेश पर शहर में लगातार तीन एसपी के नेतृत्व में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
आज सोमवार रात कांके चांदनी चौक और कटहल मोड़ के पास सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी और ट्रैफिक एसपी के नेतृत्व में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान शुरू किया गया इस विशेष अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले कई वाहन चालकों को पकड़ा गया.
पुलिस ने सख्त चेकिंग करते हुए कई वाहनों पर जुर्माना लगाया और वैधानिक कार्रवाई की. चेकिंग के दौरान कई ऐसे वाहन चालक पकड़े गये जो नशे की हालत में गाड़ी चला रहे थे. इन पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की गयी.
इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए अपनी गाड़ियों के शीशों पर ब्लैक फिल्म लगाकर घूम रहे लोगों के खिलाफ भी पुलिस ने जोरदार अभियान चलाया. मौके पर ही कई वाहनों से काली फिल्में हटवाई गयीऔर जुर्माना वसूला गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment