Ranchi : पिस्का मोड़ में आज नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाने का बड़ा अभियान चलाया. सड़क किनारे लगे सब्जी के ठेले, मछली बाजार और छोटी दुकानों को हटाया गया. जो दुकानदार खुद से नहीं हटे, उन्हें निगम की टीम और प्रशासन ने सख्ती से हटाया. वहीं कुछ लोगों ने खुद ही अपनी दुकानें समेट लीं और निगम का साथ दिया.
इस इलाके में अक्सर जाम लगा रहता है, जिससे आम लोगों को काफी दिक्कत होती है. सड़क के किनारे बेतरतीब ढंग से लगी दुकानें और ठेले ट्रैफिक में रुकावट बन जाते हैं. इसलिए नगर निगम लगातार यहां अतिक्रमण हटाने की कोशिश कर रहा है.दरअसल पिस्का मोड़ से रातू रोड जाने वाले नए फ्लाईओवर का उद्घाटन 3 जुलाई को होना है. इसी को देखते हुए निगम और प्रशासन अलर्ट पर है.
फ्लाईओवर शुरू होने से पहले इलाके को साफ और अतिक्रमण मुक्त करना जरूरी है, ताकि लोगों को आवागमन में परेशानी न हो और जाम की समस्या भी कम हो.निगम अधिकारी ने बताया कि फ्लाईओवर चालू होने के बाद जाम से काफी राहत मिलेगी. लेकिन इसके लिए जरूरी है कि रास्तों पर कोई अतिक्रमण न हो. इसलिए लोगों से भी अपील की गई है कि वे खुद भी रास्ता खाली रखें और प्रशासन का सहयोग करें