Search

दिल्ली में पीएम मोदी विरोधी पोस्टर लगे, छह गिरफ्तार, AAP कार्यालय जा रही वैन से हजारों पोस्टर जब्त

NewDelhi : दिल्ली के कुछ इलाको में मोदी हटाओ देश बचाओ लिखे पोस्टर लगाये जाने के मामले में दिल्ली पुलिस एक्शन में आ गयी है. खबर है कि पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाने को लेकर पुलिस ने 100 FIR दर्ज की हैं. इन पर प्रिटिंग प्रेस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. दो प्रिंटिंग प्रेस मालिकों सहित छह लोगों को गिरफ्तार किये जाने की खबर है. पुलिस ने कम से कम 2,000 पोस्टर हटा दिये हैं. इसके अलावा एक संदिग्ध वैन को रोक कर उसमें से 2,000 से ज्यादा विवादित पोस्टर जब्त कर लिये गये है. इसे भी पढ़ें : CBI">https://lagatar.in/cbi-contacts-interpol-exercise-to-restore-red-corner-notice-against-mehul-choksi-begins/">CBI

ने इंटरपोल से संपर्क किया, मेहुल चोकसी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस फिर बहाल किये जाने की कवायद शुरू

 AAP मुख्यालय  जा रही वैन से हजारों पोस्टर बरामद

इंडियन एक्सप्रेस ने विशेष पुलिस आयुक्त (उत्तरी क्षेत्र की कानून व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक के हवाले से कहा है कि पुलिस ने एक संदिग्ध वैन को, जो आईपी एस्टेट में डीडीयू मार्ग स्थित आप मुख्यालय जा रही थी, रोका. वैन से दो हजार से ज्यादा पीएम मोदी विरोधी पोस्टर  जब्त किये गये. साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया. दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. दीपेंद्र पाठक ने कहा कि गिरफ्तार किये गये व्यक्ति ने खुलासा किया कि उसे उसके मालिक द्वारा आम आदमी पार्टी के मुख्यालय में पोस्टर पहुंचाने के लिए कहा गया था. उसने एक दिन पहले भी वहां डिलीवरी की थी. इसे भी पढ़ें : सदन">https://lagatar.in/kurta-tearing-uproar-in-the-house-it-raid-in-deoghar/">सदन

में कुर्ता फाड़ हंगामा, देवघर में आईटी की दबिश, जदयू की राष्ट्रीय कमेटी से त्यागी की छुट्टी, जय श्रीराम से गूंजा हजारीबाग समेत कई अहम खबरें पढ़ें अपने प्रिय अखबार शुभम संदेश में

दो प्रिंटिंग प्रेसों के मालिक पुलिस की गिरफ्त में 

पुलिस के अनुसार दो प्रिंटिंग प्रेस फर्मों को 50-50 हजार पोस्टर बनाने के ऑर्डर मिले थे. प्रिंटिंग प्रेस से जुड़े कर्मचारियों ने रविवार देर रात से सोमवार सुबह तक दिल्ली के कई इलाकों में कई पोस्टर चिपकाए. पुलिस ने बताया कि प्रिंटिंग प्रेस का नाम पोस्टरों पर प्रकाशित नहीं करने के आरोप में मालिकों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में 20 एफआईआर उत्तर पश्चिम जिले में, छह उत्तर में और पांच पश्चिम में, शाहदरा और द्वारका में तीन-तीन, मध्य, पूर्वोत्तर और पूर्व में दो-दो और दक्षिण पूर्व में एक एफआईआर दर्ज की गयी हैं. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp