Search

सिख विरोधी दंगा, कांग्रेस नेता सज्जन कुमार एक और मामले में दोषी करार, 18 फरवरी को सुनाई जायेगी सजा

NewDelhi : दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने आज बुधवार को सिख विरोधी दंगा(1984) मामले में जुड़े एक और केस में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को दोषी ठहराया. 18 फरवरी को इस मामले में सजा सुनाई जायेगी. सज्जन कुमार वर्तमान में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं. मामला सरस्वती विहार में पिता और पुत्र की हत्या से जुड़ा हुआ है. घटना 1 नवंबर 1984 को घटी थी. पश्चिमी दिल्ली के राज नगर इलाके में पिता और पुत्र सरदार जसवंत सिंह और सरदार तरुण दीप सिंह की हत्या कर दी गयी थी.  इससे पहले दिसंबर 2018 में दिल्ली हाईकोर्ट की डबल बेंच ने उन्हें हिंसा कराने और दंगा भड़काने का दोषी पाया था और उम्रकैद की सजा सुनाई थी।. फिलहाल सज्जन तिहाड़ जेल में सजा काट रहे हैं.

भीड़ का नेतृत्व कांग्रेस नेता सज्जन कुमार कर रहे थे

शाम लगभग साढ़े चार बजे के बीच दंगाइयों ने लोहे की सरियों और लाठियों से पीड़ितों के घर पर हमला किया था. इस भीड़ का नेतृत्व कांग्रेस के तत्कालीन सांसद सज्जन कुमार  कर रहे थे. आरोप है कि सज्जन कुमार ने भीड़ को हमले के लिए उकसाया, जिसके बाद दोनों सिखों को उनके घर में जिंदा जला दिया गया. भीड़ ने घर में तोड़फोड़, लूटपाट और आगजनी भी की थी. इस घटना से संबंधित एफआईआर उत्तरी दिल्ली के सरस्वती विहार थाने में दर्ज की गयी थी.

कहलों  ने एसआईटी गठित करने के लिए पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का शुक्रिया अदा किया

पूर्व कांग्रेस सांसद सज्जन कुमार को दोषी करार दिये जाने पर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) के महासचिव जगदीप सिंह कहलों का बयान सामने आया है. कहा कि 40 साल पहले सिख कत्लेआम का नेतृत्व करने वाले सज्जन कुमार को दोषी ठहराया गया है. उन्हें सजा मिलेगी. मैं अदालत का शुक्रिया अदा करता हूं. कहलों ने सत्ता में आने के बाद एसआईटी गठित करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का शुक्रिया अदा किया. कहा कि यह बंद मामलों की दोबारा जांच किये जाने की नतीजा है. उम्मीद जताई कि जगदीश टाइटलर मामले में भी न्याय मिलेगा.

भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा

भाजपा लीडर मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा क सिख विरोधी दंगों में सज्जन कुमार को एक और केस में दोषी कहा गया. कोर्ट ने माना कि उन्होंने कत्लेआम किया. भाजपा नेता ने कहा, कांग्रेस के सारे पाप सामने आ रहे हैं. उन्होंने पीएम को धन्यवाद दिया. कहा कि पीएम मोदी ने एसआईटी बनाकर इन लोगों को जेल में डालने का काम किया. हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp