वारदातों पर रोक लगाने के लिए मुख्यसचिव और डीजीपी ने सभी डीसी, एसपी को दिये निर्देश
कई संगठनों के लोग पहुंचे, हंगामा किया
इस बीच, घटना की जानकारी पाकर विहिप के पदाधिकारी व सदस्य, भाजमो के मंडल अध्यक्ष विप्लव विश्वास आदि पहुंच गए. मौके पर श्री श्री बजरंग संघ समिति के लोग भी पहुंचे और हंगामा किया. संघ के लोगों ने कहा असामाजिक तत्वों ने धार्मिक आस्था से खिलवाड़ कर माहौल को बिगाड़ने का काम किया है.इस इलाके की पहली घटना
कदमा के लोगों ने कहा कि इस तरह की घटना कदमा क्षेत्र में पहली बार घटी है. घटना की जानकारी पाकर लोग आक्रोश में हैं. लोग पुलिस से असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें: पेगासस">https://lagatar.in/vk-singhs-statement-on-pegasus-claims-told-the-new-york-times-supari-media/">पेगाससके दावों पर वीके सिंह का बयान, न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया ‘सुपारी मीडिया’ [wpse_comments_template]

Leave a Comment