Search

कदमा में असामाजिक तत्वों ने हनुमानजी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया, हंगामा

Jamshedpur : कदमा थाना क्षेत्र के बीएमएस बीएड कॉलेज के पास स्थित हनुमान जी की मूर्ति को शनिवार को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की जानकारी लोंगों को तब मिली जब वे शाम को मंदिर में पूजा करने के लिए गए. काफी संख्या में लोग कदमा थाना पहुंचे और लिखित शिकायत की. मंदिर के संरक्षक संजय सिंह ने कहा कि उन्हें शाम को घटना की जानकारी मिली. हनुमान जी की मूर्ति का गदा और एक हाथ टूटा हुआ था. कदमा पुलिस ने कहा है कि मामले में असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई होगी. घटना के बाद कदमा मे भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. वरीय अधिकारी मामले पर नजर रखे हुए हैं. इसे भी पढ़ें: आपराधिक">https://lagatar.in/chief-secretary-and-dgp-gave-instructions-to-all-dcs-sps-to-check-criminal-incidents/">आपराधिक

वारदातों पर रोक लगाने के लिए मुख्यसचिव और डीजीपी ने सभी डीसी, एसपी को दिये निर्देश

कई संगठनों के लोग पहुंचे, हंगामा किया

इस बीच, घटना की जानकारी पाकर विहिप के पदाधिकारी व सदस्‍य, भाजमो के मंडल अध्यक्ष विप्लव विश्‍वास आदि पहुंच गए. मौके पर श्री श्री बजरंग संघ समिति के लोग भी पहुंचे और हंगामा किया. संघ के लोगों ने कहा असामाजिक तत्वों ने धार्मिक आस्था से खिलवाड़ कर माहौल को बिगाड़ने का काम किया है.

इस इलाके की पहली घटना

कदमा के लोगों ने कहा कि इस तरह की घटना कदमा क्षेत्र में पहली बार घटी है. घटना की जानकारी पाकर लोग आक्रोश में हैं. लोग पुलिस से असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें: पेगासस">https://lagatar.in/vk-singhs-statement-on-pegasus-claims-told-the-new-york-times-supari-media/">पेगासस

के दावों पर वीके सिंह का बयान, न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया ‘सुपारी मीडिया’
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp