Jamshedpur : जमशेदपुर अंचल के बड़ा गोविंदपुर के 200 लोगों को असामाजिक तत्वों द्वारा उनकी अपनी ही जमीन से बेदखल किया जा रहा है. असामाजिक तत्वों के आगे सभी लाचार हैं. सोमवार को एकजुट होकर सभी 200 लोगों ने उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया और मामले की जांच कर न्याय दिलाने की मांग की. प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल थीं. सोनू सिंह ने बताया कि वर्षों पहले 200 लोगों ने प्लॉटिंग कर बेची जा रही जमीन (खाता संख्या 107, एवं 108) सामर्थ्य के अनुसार खरीदी. जिसने भी जमीन खरीदी, सभी ने रजिस्ट्री कराई. बाद में उसका अंचल कार्यालय में म्यूटेशन करवाया. 2010 से सभी जमीन का लगान चुका रहे हैं. इसे भी पढ़ें : फटाफट">https://lagatar.in/quickly-settle-the-work-related-to-banks-from-september-8-banks-will-remain-closed-for-5-consecutive-days/">फटाफट
निपटा लें बैंकों से जुड़े कामकाज, 8 सितंबर से लगातार 5 दिनों तक बैंक रहेंगे बंद अब जब कुछ लोग वहां घर बनाना चाह रहे हैं, तो असामाजिक तत्व विवाद पैदा कर रहे हैं. साथ ही चहारदीवारी को क्षतिग्रस्त कर रहे हैं. आए दिन इस तरह की हरकत होने से लोग परेशान हैं. सोनू सिंह ने बताया कि अपनी गाढ़ी कमाई और जमा पूंजी से लोगों ने जमीन खरीदी. अब उन्हें जमीन के पूर्व दखलकार बसंत राणा जमीन खाली करने का दबाव बना रहे हैं. उनकी ओर से जमीन पर नोटिस बोर्ड भी लगा दिया गया है. इस मामले में अंचल कार्यालय में आवेदन देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. इस कारण सभी पीड़ित उपायुक्त से मामले की जांच कराने और जमीन पर कब्जा दिलाने की मांग कर रहे हैं. [wpse_comments_template]
बड़ा गोविंदपुर के लोगों को अपनी ही जमीन से बेदखल कर रहे असामाजिक तत्व

Leave a Comment