इसे भी पढ़ें : असम">https://lagatar.in/assam-aiudf-chief-said-caa-completely-unconstitutional-not-applicable-anywhere-in-the-country/37031/">असमDelhi: A team of Delhi Police Special Cell has arrived at Tihar Jail for questioning of Indian Mujahideen terrorist Tehseen Akhtar
— ANI (@ANI) March">https://twitter.com/ANI/status/1370629542495195136?ref_src=twsrc%5Etfw">March
13, 2021
: एआईयूडीएफ प्रमुख ने कहा, CAA पूरी तरह असंवैधानिक, देश में कहीं भी लागू नहीं हो
मोबाइल का इस्तेमाल आतंकी तहसीन अख्तर सहित अन्य कर रहे थे
सूत्रों के अनुसार तिहाड़ जेल में मोबाइल का इस्तेमाल आईएम का खूंखार आतंकी तहसीन अख्तर उर्फ मोनू ही नहीं, बल्कि छह से सात लोग कर रहे थे. इनमें से पांच आतंकी बताये जा रहे हैं. यह खुलासा पुलिस की शुरुआती जांच में हुआ है. जेल में दो मोबाइल पहुंचने के मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शुक्रवार को कोर्ट से तहसीन अख्तर से पूछताछ की अनुमति मांगी थी. सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोर्ट ने अनुमति दे दी. आज शनिवार को स्पेशल सेल की टीम तहसीन अख्तर को पूछताछ के लिए तिहाड़ जेल पहुंची. इसे भी पढ़ें : तृणमूल">https://lagatar.in/former-union-minister-yashwant-sinha-joined-trinamool/37014/">तृणमूलकांग्रेस में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा
जैश-उल-हिंद का टेलीग्राम चैनल दिल्ली की तिहाड़ में बनाया गया
मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को बताया था कि मुंबई में मुकेश अंबानी के घर के पास एसयूवी में विस्फोटक रखने की जिम्मेदारी लेने का दावा करने वाले जैश-उल-हिंद संगठन का टेलीग्राम चैनल दिल्ली की तिहाड़ इलाके में बनाया गया था. इस मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुरुवार को तिहाड़ जेल प्रशासन से संपर्क किया था. दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि तिहाड़ जेल प्रशासन ने एक मोबाइल फोन जब्त किया है, जिसके बारे में संदेह है कि उसी से टेलीग्राम चैनल शुरू किया गया था और आतंकी कृत्यों की जिम्मेदारी ली गयी थी. इसे भी पढ़ें : शोपियां">https://lagatar.in/seven-hizbul-terrorists-arrested-in-shopian-hand-grenade-ak-47-magazine-recovered/36989/">शोपियांमें हिज्बुल के सात आतंकवादी गिरफ्तार, हैंड ग्रेनेड, एके-47 की मैगजीन बरामद
Leave a Comment