सचिन वझे के काले धन को सफेद करने का काम कर रही थी मीना
जानकारी के अनुसार मीना ठाणे जिले के मीरारोड इलाके में स्थित एक फ्लैट से गिरफ्तार की गयी है. यहां वह किराये पर रह रही थी. यह फ्लैट किसी पीयूष गर्ग का बताया गया है. NIA को संदेह है कि मीना सचिन वझे के काले धन को सफेद करने में सहायता करती थी. NIA ने मीरा रोड के फ्लैट पर मीना से पूछताछ की और यहां से कई दस्तावेज जब्त किये हैं. बाद में देर रात उसे NIA ऑफिस ले जाया गया.गिरगांव इलाके में एक रेस्टारेंट पर भी छापा मारा
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दक्षिण मुंबई के गिरगांव इलाके में एक रेस्टारेंट पर भी छापा मारा. NIA सूत्रों के अनुसार यह रेस्टोरेंट सचिन वझे का अड्डा था. वझे यहीं से प्लानिंग करता था. 25 फरवरी से पहले के 45 दिन और बाद के 20 दिन का CCTV फुटेज जब्त किया गया है, NIA अधिकारियों ने रेस्टारेंट के मालिक और कर्मचारियों से भी पूछताछ की और यह जानने की कोशिश की कि वझे ने कब-कब और किन-किन लोगों के साथ यहां बैठक की थी. रेस्टोरेंट में छापेमारी के दौरान NIA ने वह दस्तावेज बरामद किये हैं, जिसका इस्तेमाल फर्जी नाम पर सिमकार्ड हासिल करने के लिए किया गया था. इस मामले में रेस्तरां का मैनेजर संदेह के घेरे में है. https://english.lagatar.in/news-of-150-percent-increase-in-imports-despite-pm-modis-vocal-for-local-appeal/44583/https://english.lagatar.in/us-report-claims-the-media-which-writing-in-india-against-the-government-is-being-suppressed/44594/

Leave a Comment