हम एनआईए का सम्मान करते हैं, लेकिन...
सांसद संजय राउत ने कहा है कि हम एनआईए का सम्मान करते हैं, लेकिन हमारी पुलिस भी इसकी जांच कर सकती थी. कहा कि केंद्रीय एजेंसियां बार-बार मुंबई में प्रवेश करती हैं और पुलिस का मनोबल गिराती है. यह राज्य में अस्थिरता पैदा करती हैं और मुंबई पुलिस और प्रशासन पर दबाव बनाती है. शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय में संजय राउत ने लिखा कि मुंबई पुलिस की जांच पर राज्य के विपक्ष के नेता आरोप लगाते हैं. पुलिस का मनोबल ही तोड़ देते हैं. यह राज्यव्यवस्था पर दबाव लाने का प्रयास है. इस दबाव के चलते ही पुलिस और प्रशासन विपक्ष के नेताओं को गुप्त जानकारी मुहैया कराते हैं. ऐसा होना सरकार के लिए शुभ संकेत नहीं है, लेकिन सभी को पानी में रहना है. मगरमच्छ से बैर क्यों करना, ऐसा सबको लगने लगे तो राज्य का प्रवाह दूषित हो जायेगा. इसे भी पढ़ें : मुकेश">https://lagatar.in/nia-action-in-mukesh-ambanis-explosives-laden-car-case-encounter-specialist-sachin-vaz-arrested/37287/">मुकेशअंबानी के घर के बाहर विस्फोटक लदी कार मामले में NIA की कार्रवाई, एनकाउंटर स्पेशलिस्ट सचिन वझे गिरफ्तार
सचिन वझे को 12 घंटे की पूछताछ के बाद एनआईए ने गिरफ्तार किया
बता दें कि उद्योगपति मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित घर एंटीलिया के बाहर मिली कार के कथित मालिक मनसुख हिरेन की मौत मामले में विवादों में घिरे पुलिस अधिकारी सचिन वाझे से 12 घंटे की पूछताछ के बाद एनआईए ने शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया.एक शीर्ष अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया है कि सचिन वाझे ने 25 फरवरी को कारमाइकल रोड (एंटीलिया के पास) पर विस्फोटक से लदे स्कॉर्पियो लगाने वाले समूह का हिस्सा होने की बात कबूल कर ली है. एएनआई ने यह भी बताया कि वाझे को आईपीसी की धारा 286, 465, 473, 506(2), 120 B और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 की धारा 4(a)(b)(I) के तहत गिरफ्तार किया गया है. उनपर ये धाराएं 25 फरवरी को मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक से भरी कार को प्लांट करने में शामिल होने के आरोप में लगायी गयी हैं.सचिन वझे की टीम में शामिल अधिकारियों पर भी गाज गिरेगी
मुकेश अंबानी के घर के बाहर से बरामद हुई संदिग्ध कार के मामले में सचिन वाझे की टीम में शामिल अधिकारियों पर भी गाज गिरनेवाली है. खबर है कि मुंबई पुलिस के क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट के चार सदस्य जो वाझे की टीम का हिस्सा थे, पूछताछ के लिए आज एनआईए ऑफिस पहुंचे. बता दें कि इस मामले में पुलिस अधिकारी सचिन वाझे को एनाआईए ने शनिवार को ही गिरफ्तार कर लिया. इसे भी पढ़ें : गैस-डीजल-पेट्रोल">https://lagatar.in/rahuls-tweet-on-gas-diesel-petrol-being-expensive-pms-only-qaida-friends-benefit-by-blowing-the-country/37340/">गैस-डीजल-पेट्रोलमहंगे होने पर राहुल का ट्वीट,पीएम का एक ही कायदा, देश फूंककर मित्रों का फायदा
भाजपा ने सचिन वझे के नार्को टेस्ट की मांग की
वझे की गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र बीजेपी ने उद्धव सरकार पर सवाल उठाये हैं. इस मामले में बीजेपी ने सचिन वझे के नार्को टेस्ट की मांग की. पार्टी नेता राम कदम ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि महाराष्ट्र सरकार कुछ बड़े नामों को बचाने के लिए सचिन वझे का इस्तेमाल कर रही थी. इसे भी पढ़ें : भाजपा">https://lagatar.in/bjp-mp-subramanian-swamy-referring-to-quad-conference-prepared-for-war-on-chinese-infiltration/37311/">भाजपादेखो महाराष्ट्र सरकार की नौटंकी जो पुरे षड्यंत्रका प्रमुख आरोपी है वहीं सचिन वाजे पुरे केस का जांच अधिकारी था। यह सबकुछ जानबूझकर था क्योंकि महाराष्ट्र सरकार कुछ बड़े नामों को बचाना चाहती थी ? वहीं कारण था पूरी सरकार एक साधारण अफसर को बचाने के पीछे पडी थी, @AnilDeshmukhNCP">https://twitter.com/AnilDeshmukhNCP?ref_src=twsrc%5Etfw">@AnilDeshmukhNCP
— Ram Kadam - राम कदम (@ramkadam) March">https://twitter.com/ramkadam/status/1370937027781292034?ref_src=twsrc%5Etfw">March
जी
14, 2021
सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने Quad सम्मेलन का जिक्र किया, चीनी घुसपैठ पर युद्ध की तैयारी करने को कहा
Leave a Comment