आयोग ने ममता के घायल होने पर टीएमसी के ज्ञापन में लगाये गये आरोपों को दुर्भाग्यपूर्ण बताया
तहसीन पटना में पीएम मोदी की रैली में बम धमाके का आरोपी है
जानकारी के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियों ने जेल नंबर-8 में छापा मार कर इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी तहसीन अख्तर के बैरक से मोबाइल सीज किया. खबर है कि इसी मोबाइल से टेलीग्राम चैनल एक्टिवेट किया गया था. बता दें कि तहसीन अख्तर, पटना के गांधी मैदान में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में बम धमाके, हैदराबाद में ब्लास्ट, बोधगया बम धमाकों में शामिल रहा है. इसे भी पढ़ें : ममता">https://lagatar.in/mamta-banerjee-released-video-from-hospital-and-appealed-to-supporters-to-keep-peace/36333/">ममताबनर्जी ने अस्पताल से वीडियो जारी कर समर्थकों से शांति बनाये रखने की अपील की
दिल्ली पुलिस तहसीन अख़्तर को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी
तहसीन अख़्तर के बैरक से जो मोबाइल बरामद किया गया, उस मोबाइल में टोर ब्राउज़र के जरिए वर्चुअल नंबर क्रिएट किये जाने और फिर टेलीग्राम अकाउंट बनाये जाने की बात सामने आ रही है. अकाउंट बनाने के बाद धमकी भरा पोस्टर तैयार किया गया था. जानकारी के अनुसार अब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल तहसीन अख़्तर को जेल से रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. इसके अलावा एक दूसरा मोबाइल नंबर भी स्पेशल सेल की रडार पर है,. यह नंबर सितंबर में एक्टिववेट हुआ था लेकिन बाद में बंद कर दिया गया. सूत्रों के अनुसार दो मोबाइल नंबर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खासतौर पर तिहाड़ में बंद कुछ लोगों द्वारा खरीदे गये थे. इसे भी पढ़ें : 5">https://lagatar.in/lic-of-5-crores-became-32-lakh-crores-now-it-will-be-sold-out-and-you-will-be-left-watching/36401/">5करोड़ की LIC 32 लाख करोड़ की बन गयी, अब बिक कर खत्म हो जाएगी और आप देखते रह जाएंगे

Leave a Comment