https://www.instagram.com/reel/DG3HpysizMQ/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1984 में रिलीज फिल्म `सारांश` से की थी. महेश भट्ट के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अनुपम खेर ने 28 साल की उम्र में 65 साल के बुजुर्ग पिता बी पी प्रधान का किरदार निभाया था .आज भी उनके इस किरदार की चर्चा होती है. तो वही एक्टर ने फिल्म `तुमको मेरी कसम` में नजर आएंगे, जो इंदिरा आईवीएफ के फाउंडर डॉ. अजय मुर्डिया के जीवन से इंस्पायर है. इंदिरा आईवीएफ, फर्टिलिटी क्लीनिकों की एक नेशनलवाइड चैन है. हाल ही में, अनुपम ने फिल्म `तुमको मेरी कसम` में निर्देशक विक्रम भट्ट के साथ अपने काम के अनुभव को साझा किया था.
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
70 साल के हुए अनुपम खेर,जन्मदिन पर शेयर किया पोस्ट

Lagatardesk : एक्टर अनुपम खेर आज अपना 70वां जन्मदिन मना रहे है. जन्मदिन से एक दिन पहले वो अपने परिवार के साथ गंगा घाट पहुंचे . हाल ही में एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है. साथ ही इसके कैप्शन में लिखा जन्मदिन से एक दिन पहले माँ गंगा के आँचल में. शेयर किये वीडियो में एक्टर अपनी मां और भाई के साथ गंगा घाट पर पूजा-अर्चना करते नजर आ रहे हैं.
Leave a Comment