
लातेहार की अनुप्रिया व नेहा ने पटना में आयोजित राष्ट्रीय स्तर कार्यक्रम में झारखंड का किया प्रतिनिधित्व

Latehar : राष्ट्रीय सेवा योजना का राष्ट्रीय एकीकरण शिविर गत 12 से 18 दिसंबर तक बीआईटी पटना में आयोजित किया गया. इस शिविर में लातेहार के बनवारी साहू महाविद्यालय की दो स्वयंसेवक अनुप्रिया कुमारी व नेहा कुमारी ने झारखंड का प्रतिनिधित्व किया. शिविर से वापस लौटकर दोनो स्वयंसेवकों ने बताया कि सात दिनों तक चले इस राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में विभिन्न राज्यों से आये राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के बीच कई ज्ञानवर्द्धक और उपयोगी कार्यक्रम आयोजित किये गये.