Search

ब्राह्मण समुदाय विवाद पर अनुराग कश्यप ने माफी मांगी,शेयर किया पोस्ट

Lagatardesk : डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने हाल ही में ब्राह्मणों को लेकर बेहद ही आपत्तिजनक कमेंट किया था. अब ब्राह्मण समुदाय के गुस्से के बाद अनुराग ने माफी मांगी है.हाल ही में अनुराग कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौडा नोट लिखा है.
https://www.instagram.com/p/DImHWKohB25/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DImHWKohB25/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Anurag Kashyap (@anuragkashyap10)

"> अनुराग कश्यप ने माफी मांगी :उन्होंने लिखा - `यह मेरी माफ़ी है, मेरी पोस्ट के लिए नहीं, बल्कि उस एक लाइन के लिए जिसे संदर्भ से बाहर निकाल दिया गया और जो नफ़रत पैदा कर रही है. कोई भी काम या भाषण इस लायक नहीं है कि आपकी बेटी, परिवार, दोस्त और सहकर्मी बलात्कार और मौत की धमकियां पाएं. इसलिए, जो कहा गया है . उसे वापस नहीं लिया जा सकता है और मैं इसे वापस नहीं लूंगा. लेकिन अगर आप किसी को गाली देना चाहते हैं, तो मुझे ही दें। मेरे परिवार ने न तो कुछ कहा है और न ही वे कभी बोलते हैं.

 

`फुले` फिल्म पर सेंसर बोर्ड के एक्शन के बाद अनुराग कश्यप ने किया था ये कमेंट

 

">

 

दरअसल डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने हाल ही में ब्राह्मणों को लेकर एक आपत्तिजनक कमेंट किया था. सेंसर बोर्ड पर गुस्सा निकालते हुए अनुराग कश्यप ने ना सिर्फ ब्राह्मण समुदाय को खूब खरी-खोटी सुनाई बल्कि यह तक कह दिया था कि मैं ब्राह्मणों पर मूतूंगा,आपको कोई प्रॉब्लम.   डायरेक्टर के इस कमेंट के बाद ब्राह्मण समुदाय बुरी तरह से भड़क गया और अनुराग को सोशल मीडिया पर लताड़ना शुरू कर दिया. अब लोगों के भड़कने के बाद अनुराग कश्यप ने ब्राह्मण समुदाय से माफी मांगी है और कहा है कि यह उनका माफीनामा है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp