https://www.instagram.com/p/DGmwzJzR1mb/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> तो वही निर्देशक अनुराग कश्यप ने भी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है. साथ ही इसके कैप्शन में लिखा- निडर, मजाकिया और बेहद ईमानदार - तेलुगु में आदिवासी शेष के हैसटैग डकैत में `इंस्पेक्टर स्वामी` के रूप में प्रतिभाशाली अनुराग कश्यप का परिचय
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म “डकैत” में अनुराग कश्यप की एंट्री,फर्स्ट लुक आउट

Lagatardesk : मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म `डकैत` की शूटिंग शुरू हो गई है. जिसमें निर्देशक अनुराग कश्यप अपना डेब्यू करने जा रहे है. हाल ही में मेकर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी.यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म में फीमेल लीड रोल में मृणाल ठाकुर हैं और निर्देशक अनुराग कश्यप एक निडर इंस्पेक्टर की भूमिका निभाएंगे, जो एक कट्टर अयप्पा भक्त है, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टोलेरेंस रखता है. उनका कैरेक्टर तेज दिमाग और मजाकिया है.हलांकि रिलीडे डेट का अभी अनाउंसमेंट नहीं हुआ है.
Leave a Comment