Search

अनुराग कश्यप की फिल्म 'निशांची' का फर्स्ट लुक आउट,इस दिन होगी रिलीज

Lagatar desk : एमेज़ॉन एमजीएम स्टूडियोज़ इंडिया ने अपनी आगामी थियेट्रिकल फिल्म ‘निशांची’ का दमदार फर्स्ट लुक पोस्टर आज जारी कर दिया है. जो 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.  यह फिल्म एक  क्राइम ड्रामा है, जिसे अनुराग कश्यप ने निर्देशित किया है. फिल्म का निर्माण अजय राय और रंजन सिंह ने जार पिक्चर्स के बैनर तले फ्लिप फिल्म्स के सहयोग से किया है. इस फिल्म से ऐश्वर्य ठाकरे बतौर अभिनेता डेब्यू कर रहे हैं और वे फिल्म में डबल रोल निभा रहे हैं

 

 

 

 

देसी स्टोरीटेलिंग और मेनस्ट्रीम मसाले का मेल


'निशांची' अनुराग कश्यप की सिग्नेचर रॉ और देसी स्टोरीटेलिंग स्टाइल के साथ मेनस्ट्रीम सिनेमा का फुल तड़का लेकर आ रही है. कहानी दो जुड़वां भाइयों की है जो दिखने में एक जैसे हैं, लेकिन ज़िंदगी के रास्ते एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं. उनके फैसले ही उनकी तक़दीर तय करते हैं.फिल्म में जबरदस्त एक्शन, इमोशन्स और ह्यूमर का शानदार मिश्रण देखने को मिलेगा.

 

 स्टारकास्ट और प्रमुख कलाकार


इस फिल्म में ऐश्वर्य ठाकरे के साथ वेदिका पिंटो ,मोनिका पंवार ,मोहम्मद ज़ीशान अय्यूब ,कुमुद मिश्रा ,ये सभी कलाकार कहानी में अहम भूमिकाएं निभाते नजर आएंगे

 

फर्स्ट लुक पोस्टर देसी सिनेमा 


'निशांची' का फर्स्ट लुक पोस्टर दर्शकों को देसी सिनेमा की जड़ तक ले जाता है -यह पोस्टर रंगों, भावनाओं और ड्रामे से भरपूर एक गहरी और बहुस्तरीय दुनिया की झलक देता है. पोस्टर से साफ है कि फिल्म में प्यार, बदला और नियति की तकरार दिखाई देगी.कहानी के केंद्र में हैं ऐश्वर्य ठाकरे, जो जुड़वां भाइयों की भूमिका में एक दमदार प्रदर्शन देने जा रहे हैं. दोनों किरदारों की ज़िंदगियां बिल्कुल अलग हैं, लेकिन एक ऐसे तूफान में फंस जाती हैं जो कभी भी फट सकता है.

 

 धोखा, भाईचारा और गोलियों की बरसात


'निशांची' की कहानी को प्रसून मिश्रा, रंजन चंदेल और अनुराग कश्यप ने मिलकर लिखा है. यह फिल्म केवल एक कहानी नहीं, बल्कि एक सिनेमैटिक रोलरकोस्टर है जो दर्शकों को बड़े परदे पर एक विस्फोटक अनुभव देने वाली है.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp