"यह भी जानना जरुरी है कौन फैक्ट चेकर है और कौन फेक्ट चेक के पीछे रहकर समाज में तनाव खड़ा करने का प्रयास कर रहा है। उन पर कोई शिकायत करता है तो कानून के हिसाब से उसपर कार्यवाही होती है" - श्री @ianuragthakur">https://twitter.com/ianuragthakur?ref_src=twsrc%5Etfw">@ianuragthakur
">https://t.co/QPUauRYz1b">pic.twitter.com/QPUauRYz1b
राज्य सभा में प्रश्न काल के दौरान @sansad_tv">https://twitter.com/sansad_tv?ref_src=twsrc%5Etfw">@sansad_tv
pic.twitter.com/QPUauRYz1b
— Office of Mr. Anurag Thakur (@Anurag_Office) July">https://twitter.com/Anurag_Office/status/1550030492782669824?ref_src=twsrc%5Etfw">July
21, 2022
अनुराग ठाकुर ने राज्यसभा में कहा, फैक्ट चेक के नाम पर तनाव पैदा करने की कोशिश होगी, तो कानून अपना काम करेगा
NewDelhi : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने राज्यसभा में आज गुरुवार को कहा कि यह समझना जरूरी है कि कौन फैक्ट चेकर है और कौन दूसरी तरह के अपराध में लिप्त है. फैक्ट चेक fact check के पीछे रहकर कोई समाज में तनाव खड़ा करने का काम ना करे. यदि कोई शिकायत करता है तो कानून अपना काम करता है. श्री ठाकुर पत्रकार मोहम्मद जुबैर के विवाद के संदर्भ में बोल रहे थे.

Leave a Comment