Search

कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट पर अनुष्का ने शेयर किया इमोशनल नोट,लिखा-याद रखूंगी वो आंसू...

Lagatar desk : विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से सन्यांस का एलान कर दिया उनके इस फैसले से न सिर्फ क्रिकेट जगत बल्कि उनके फैंस भी भावुक हो गए.इस बीच उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी अपने  इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल नोट शेयर किया है.
https://www.instagram.com/p/DJjH0kFMj3K/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DJjH0kFMj3K/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)

"> अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर टेस्ट मैच के मैदान एक तस्वीर शेयर की है, इस तस्वीर में अनुष्का व्हाइट रंग की ड्रेस में दिख रही हैं और विराट को व्हाइट जर्सी में देखा जा रहा है. इस पोस्ट में अनुष्का और विराट के चेहरे पर मिलियन डॉलर वाली मुस्कान है, इस पोस्ट को शेयर कर अनुष्का ने लिखा-लोग तुम्हारे रिकॉर्ड्स और माइलस्टोन की बात करेंगे लेकिन मैं हमेशा तुम्हें याद करूंगी उन आंसूओं से जो तुम्हारी आंखों में छिपे थे, तुम्हारे भीतर के उस संघर्ष से जो किसी ने नहीं देखा, और उस प्यार से जो तुमने इस फॉर्मेट को दिया उन्होंने लिखा - मैं जानती हूं कि इस सफर ने तुमसे कितना कुछ छीन लिया है. हर टेस्ट सीरीज़ के बाद तुम थोड़े और समझदार और थोड़े और विनम्र बनकर लौटे. तुम्हें इस सफेद जर्सी में आगे बढ़ते देखना मेरे लिए सौभाग्य की बात रही. मैंने हमेशा सोचा था कि तुम एक दिन सफेद कपड़ों में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहोगे, और तुमने हमेशा अपने दिल की सुनी है. इसलिए मैं बस इतना कहना चाहती हूं -मेरा प्यार, तुमने इस अलविदा का हर पल कमाया है .  
https://www.instagram.com/reel/DJjJ-FITejh/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/DJjJ-FITejh/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

"> एयरपोर्ट पर दिखे विराट-अनुष्का : संन्यास की घोषणा के बाद विराट कोहली को अनुष्का के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया.दोनों बेहद सादगी भरे अंदाज में नजर आए. अनुष्का ने कैजुअल लुक में हर किसी का ध्यान खींचा, वहीं विराट भी व्हाइट शर्ट-पैंट और व्हाइट शूज में काफी अच्छे लग रहे थे. उनका वीडियो इंटरनेट पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है.      
Follow us on WhatsApp