Search

अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली को किया इग्नोर,वीडियो वायरल

Lagatar desk : स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा एक बार फिर चर्चा में हैं. हाल ही में विराट कोहली ने एक्ट्रेस अवनीत कौर के पोस्ट को लाइक करने के मामले में सोशल मीडिया पर सफाई दी थी, जिसके बाद उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था अब इस मामले के बाद दोनों को पहली बार एक साथ स्पॉट किया गया. एक वीडियो में अनुष्का शर्मा जब कार से बाहर निकल रही थीं और विराट कोहली ने उनका हाथ बढ़ाया, तो अनुष्का ने विराट को इग्नोर कर दिया,जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ">   अनुष्का ने नहीं थामा विराट का हाथ : वायरल वीडियो में विराट कोहली गाड़ी से उतरते हुए अनुष्का को अपना हाथ देते दिखे, लेकिन अनुष्का ने उनका हाथ नहीं थामा और गाड़ी का सहारा लेते हुए नीचे उतर आईं. फिर दोनों रेस्टोरेंट की ओर बढ़े. वीडियो में दोनों कैजुअल लुक में नजर आए. विराट टी-शर्ट और ट्राउजर पहने नजर आ रहे है. जबकि अनुष्का स्टाइलिश जंपसूट पहने नजर आ रही है.   विराट के फैंस हुए नाराज : इधर अनुष्का की इस हरकत पर एक यूजर ने लिखा है, `यह मैं क्या देख रहा हूं, विराट को इग्नोर कर दिया`. दूसरा यूजर लिखता है, अनुष्का शर्मा भूल रही हैं वो किसे एटीट्यूड दिखा रही हैं. एक ने लिखा है, `इस वीडियो को गलत संदर्भ में मत लो, इसे गलत तरीके से पेश मत करो`. एक और लिखता है अगर आपको इस वीडियो में कुछ गलत दिख रहा है तो आप बीमार है`. विराट-अनुष्का के कई फैंस ने गुजारिश की है कि वो इस वीडियो को डिलीट कर दें. कुल मिलाकर इस वीडियो पर विरुष्का के फैंस के मिक्स रिएक्शन आ रहे हैं और उनके फैंस में नाराजगी भी दिख रही है  
Follow us on WhatsApp