Lagatardesk : एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने 1 मई को अपना 37वां जन्मदिन मनाया. इस खास मौके पर उन्हें दोस्तों से ढेरों शुभकामनाएं मिली. आज एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने उन सभी का शुक्रिया अदा किया है, जिन्होंने उनके जन्मदिन को खास बनाया
View this post on Instagram
“>
अनुष्का का इंस्टाग्राम पोस्ट : एक्ट्रेस ने कुछ ही देर पहले इंस्टाग्राम पर अपनी एक बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की है.इस तस्वीर में वह हल्के गुलाबी रंग की सिंपल ड्रेस पहने नजर आ रही हैं.
तस्वीर में अनुष्का खुले बालों में बेहद सादगी भरे अंदाज में नजर आ रही हैं और उनके चारों ओर रंग-बिरंगे फूल फूल नजर आ रहे हैं. उनका यह नेचुरल और फ्रेश लुक सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है
इस पोस्ट के साथ अनुष्का शर्मा ने लिखा है, बर्थडे पर आपके प्यार के लिए धन्यवाद’. अब अनुष्का के इस थैंक्यू पोस्ट पर सेलेब्स और फैंस एक बार फिर प्यार लुटा रहे हैं.
इसमें जोया अख्तर, शिबानी अख्तर, नेहा धूपिया, पत्रलेखा समेत कई स्टार्स ने अनुष्का के पोस्ट पर प्यार लुटाया है. इस पोस्ट पर अब तक 7 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. आज 2 मई की सुबह अनुष्का शर्मा ने यह थैंक्यू पोस्ट शेयर किया है.
कब होता है अनुष्का का जन्मदिन : अनुष्का शर्मा का जन्मदिन 1 मई को होता है. उनका जन्म 1 मई, 1988 को अयोध्या, उत्तर प्रदेश, भारत में हुआ था.
वह 2010 के दशक में फोर्ब्स इंडिया की सेलिब्रिटी 100 में दिखाई दी थीं. इसके अलावा उन्हें 2018 की फोर्ब्स एशिया की 30 अंडर 30 सूची में शामिल किया गया था.अयोध्या में जन्मी और बैंगलोर में पली-बढ़ी अनुष्का का पहला मॉडलिंग असाइनमेंट 2007 में फैशन डिजाइनर वेंडेल रॉड्रिक्स के लिए किया था