Search

हिन्दू समाज के खिलाफ किसी भी तरह का शोषण बर्दाश्त नहींः सांसद

Ramgarh: चितरपुर की एक युवती का एक विशेष समुदाय के युवक द्वारा केरल भगा ले जाने की घटना के बाद मंगलवार को हिन्दू संगठन द्वारा आहूत चितरपुर बंद पूरी तरह सफल रहा. सोमवार को एनएच 23 व आसपास के गलियों की दुकाने स्वतः बंद रही. लोगों ने अपनी दुकाने स्वतः बंद रखी. हालांकि इस दौरान विरोध कर रहे हिन्दू संगठन के लोग सड़क पर उतरे और चितरपुर चट्टी बाजार, रेलवे ओवरब्रिज व रजरप्पा मोड़ में एनएच 23 को जाम कर दिया. इस दौरान गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी अपने कार्यकर्ताओं के साथ चितरपुर पहुंचे और अपना समर्थन देते हुए जाम स्थल में बैठ गए. जिसके बाद रजरप्पा थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय जाम स्थल पहुंचकर लोगों से जाम को तोड़ने की अपील किया. लेकिन हिन्दू समाज के लोग अपनी मांग पर अड़े रहे. काफी मशक्कत के बाद सुबह नौ बजे के करीब प्रशासन के द्वारा युवती को वापस लाने के आश्वासन पर जाम हटाया गया. मौके पर सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि हिन्दू समाज के खिलाफ शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हर तरह के जुल्म का विरोध करेंगे. हमने अभी सांकेतिक रूप से विरोध किया है. अगर जरुरत पड़ी पूरे झारखंड में आंदोलन होगा. मौके पर भारी संख्या में हिन्दू समाज के लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – मल्लिकार्जुन">https://lagatar.in/mallikarjun-kharges-allegation-modi-government-snatched-scholarships-from-sc-st-and-minority-groups/">मल्लिकार्जुन

खड़गे का आरोप, मोदी सरकार ने एससी-एसटी और अल्पसंख्यक वर्ग की छात्रवृत्तियां छीनी
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp