Lucknow : तुष्टिकरण करने वालों का मुंह तोड़ना पड़े तो तोड़ दीजिएगा. यूपी में सिर्फ बाबा हैं. यूपी में पूर्ण बहुमत की सरकार बन रही है इसलिए बंटिएगा मत.जो तुष्टीकरण की राजनीति कर रहे हैं उन्हें मुंहतोड़ जवाब दीजिए. अगर मुंह तोड़ना भी पड़े तो तोड़ दीजिएगा. बाराबंकी में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने पहुंची अपर्णा यादव ने यह बात कही. जान लें कि पिछले महीने भाजपा में शामिल हुई मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव भाजपा के पक्ष में जोरदार प्रचार कर रही हैं.
इसे भी पढ़ें : विधानसभा">https://lagatar.in/assembly-elections-2022-political-parties-shedding-money-like-water-rs-1018-crore-recovered-from-states/">विधानसभा
चुनाव 2022 :राजनीतिक दल पानी की तरह बहा रहे पैसे, राज्यों से 1018 करोड़ रुपए के कैश, ड्रग्स व शराब बरामद प्रभु राम की तरह उन्हें जीत दिलाएं
अपर्णा यादव ने यह भी कहा कि हम सबको मिलकर चुनावी महायज्ञ में अपने वोट की आहुति देकर योगी आदित्यनाथ को फिर सीएम बनाना है. इसलिए सब हनुमान जी बनकर प्रभु राम की तरह उन्हें जीत दिलाएं. जनसभा में यह भी कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार चलती रहेगी.हम लड़ेंगे हनुमान की तरह और जीतेंगे राम की तरह. बता दें कि मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा यादव ने जनवरी महीने में सपा का साथ छोड़ भाजपा का दाम थाम लिया.खुद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने उनको भाजपा में शामिल करवाया.
इसे भी पढ़ें : Russia-Ukraine">https://lagatar.in/russia-ukraine-dispute-russia-vetoed-the-condemnation-motion-in-unsc-india-and-china-did-not-vote-the-strategic-equation-of-asia-europe-will-change/">Russia-Ukraine
dispute : UNSC में निंदा प्रस्ताव पर रूस ने किया वीटो, भारत और चीन ने नहीं किया वोट, एशिया-यूरोप के सामरिक समीकरण बदलेंगे! योगी सरकार ने अपर्णा यादव को वाई कैटेगरी की सुरक्षा दी
भाजपा में शामिल होने से पहले भी वे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कई बार मिल चुकी थीं.योगी सरकार ने ही अपर्णा यादव को वाई कैटेगरी की सुरक्षा दी थी. अपर्णा यादव ने साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में लखनऊ कैंट क्षेत्र से चुनाव लड़ा था. अखिलेश यादव भी उनके क्षेत्र में चुनाव करने पहुंचे थे.लेकिन वे भाजपा की रीता बहुगुणा जोशी से लगभग 34 हजार वोटों से चुनाव हार गयी थीं. [wpse_comments_template]