Search

धनबाद : रामनवमी पर पुराना बाज़ार में दिखा भाईचारा का अद्भुत नजारा

Dhanbad : पुराना बाजार में नौजवान कमेटी की ओर से 10 अप्रैल रविवार को रामनवमी के अवसर पर अखाड़ा दलों के लिए विशेष प्रबंध किए गए थे. चिकित्सा सेवा, एम्बुलेंस, पेय जल, शर्बत वितरण, पुलिस के साथ मिलकर विधि-व्यवस्था को संभालने में मुस्लिम युवक भी शामिल थे. नौजवान कमेटी,पुराना बाजार के संस्थापक सदस्य सह सामाजिक कार्यकर्ता सोहराब खान और इमरान अली ने बताया कि अनेकता में एकता, आपसी भाईचारा एवं गंगा जमुनी तहज़ीब ही हिंदुस्तान की पहचान है. पवित्र माह रमज़ान और राम नवमी एक साथ मनाई जा रही है. कोरोना काल में विगत दो वर्षों से राम नवमी के अखाड़े का आयोजन नहीं किया गया था. परंतु इस वर्ष हर्षोल्लास के साथ राम नवमी मनाई गई. सोहराब और इमरान ने कहा कि दिलों से नफरत मिटा कर मुहब्बत पैदा करना ही वक़्त की सबसे बड़ी जरूरत है. भाईचारा का अद्भुत नज़ारा पुराना बाज़ार में देखने को मिला. सोहराब खान के नेतृत्व में नौजवान कमिटी के सदस्य भी अखाड़ा में शामिल श्रद्धालुओं को पानी और शर्बत पिला रहे थे. नौजवान कमेटी के मंच पर धनबाद विधायक राज सिन्हा, जीटा महासचिव राजीव शर्मा, बैंक मोड़ चैंबर अध्यक्ष प्रभात सुरोलिया, पाटलिपुत्र नर्सिंग होम के एमडी डॉ निर्मल ड्रोलिया, डॉ. सतीश चन्द्र, जामा मस्जिद के सदर अफ़ज़ल खान, महासचिव निसार आलम, चैंबर पदाधिकारी ललित कटेसरिया, जितेंद्र अग्रवाल, ज्ञानदेव अग्रवाल, नौजवान कमेटी के सोहराब खान, इमरान अली, मो सलाउद्दीन,मो शहाबुद्दीन, आरिफ मंडल, अफ़रोज़ खान, तनवीर अंसारी, इमरान अंसारी (जुगनु), हाज़ी इमरान अली, मो ताजुद्दीन, मो अफसर, गुलाम मुरसलीन आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-ram-devotees-took-out-ram-navami-procession-with-drums-and-drums/">धनबाद:

ढोल और नगाड़े के साथ राम भक्तों ने निकाला रामनवमी जुलूस [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp