आज लोग विकास और भ्रष्टाचार को एक-दूसरे का पर्याय मानने लगे हैं : रामचंद्र मिश्र
Koderma : अखिल भारत विवेकानंद युवा महामंडल की झुमरी तिलैया शाखा द्वारा स्थानीय विवेकानंद विद्यालय असनाबाद में 19 और 20 अगस्त को बिहार झारखंड राज्य स्तरीय दो दिवसीय युवा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया. शिविर का उद्घाटन कोलकाता से आए केंद्रीय कार्यालय के वरिष्ठ सदस्य प्रमोद रंजन दास ने किया. 19 अगस्त को शिविर के संध्याकालीन सत्र में स्वागत भाषण सचिव अजय पांडे ने दिया. इस सत्र में जमशेदपुर से आए हुए आरके मिशन स्कूल के प्राचार्य अपूर्व दास ने संबोधन करते हुए कहा कि स्वामीजी की शिक्षा की मूल बात चरित्र निर्माण है, चरित्र के बिना शिक्षा अधूरी है. रामचंद्र मिश्र ने कहा कि आज लोग विकास और भ्रष्टाचार को एक-दूसरे का पर्याय मानने लगे हैं लेकिन भारत के इतिहास में कई दौर ऐसे रहे हैं, जब हम समृद्धि के चरम पर थे और देश का भ्रष्टाचार से परिचय तक नहीं था. हमारा देश महान लोगों का देश था. कोलकाता से आए तुहिन चटर्जी ने कहा महामंडल का गठन ही स्वामीजी की चरित्र निर्माणकारी शिक्षा को युवाओं तक पहुंचाने के लिए हुआ है. विजय सिंह ने युवाओं से नचिकेता के समान आत्म श्रद्धा जगाने की अपील की और कहा कि आत्म श्रद्धा जगा कर युवा अपना मनचाहा भविष्य गढ़ सकते हैं. सत्र के अंत में प्रमोद रंजन दास ने अपने आशीर्वचन में युवाओं से आग्रह किया कि वे स्वयं को चरित्रवान व्यक्ति बनाएं और अपने जीवन को सार्थकता प्रदान करें. 20 अगस्त की सुबह 5:30 बजे ध्वजारोहण अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह के द्वारा किया गया और युवकों को शारीरिक प्रशिक्षण दिया गया. शारीरिक प्रशिक्षण के अतिरिक्त मन: संयोग, जीवन गठन, चरित्र निर्माण, चरित्र के गुण, नए पाठ चक्र की आवश्यकता, स्वामी विवेकानंद की जीवनी एवं ऐसे अन्य विषयों पर कक्षाएं ली गई. इसमें प्रशिक्षक की भूमिका में बलराम मिश्रा, पिंटू कुमार, गजानन पाठक, शशि कुमार, धर्मेंद्र सिंह, अजय पांडे, अजय अग्रवाल एवं तरुण चक्रवर्ती रहे. प्रशिक्षणार्थियों की जिज्ञासाओं का उत्तर प्रश्नोत्तरी के सत्र में प्रमोद रंजन दास और विजय सिंह ने दिया. बीच-बीच में प्रेरक संगीत के माध्यम से अजय पांडे एवं अपूर्वदास शिविर को अनुप्राणित करते रहे. शिविर में कुल 230 छात्रों ने भाग लिया. छात्रगण बिहार-झारखंड के विभिन्न विद्यालयों और संस्थाओं से आए हुए थे. यहां रामकृष्ण विवेकानंद भावधारा का वेदांत साहित्य और महामंडल प्रकाशन की पुस्तकें भी बिक्री के लिए स्टॉल पर उपलब्ध थी.alt="" width="600" height="400" />
alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें : रूस">https://lagatar.in/russias-mission-moon-failed-luna-25s-cross-landing-on-the-moon/">रूस
का मिशन मून फेल, लूना-25 की चंद्रमा पर क्रैस लैंडिंग [wpse_comments_template]
Leave a Comment