Search

बोकारो की अपूर्वा ने नीट में लाया 3346वां रैंक, कहा-माता-पिता ने हमेशा किया सहयोग

Bokaro : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट (NEET) UG 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है. झारखंड के छात्रों ने भी इसमें अच्छा प्रदर्शन किया है. चिन्मया स्कूल, बोकारो की अपूर्वा सिंह ने सेल्फ स्टडी करके नीट में 3346वां रैंक हासिल किया है. नीट की परीक्षा में अपूर्वा सिंह ने 656 अंक (99.81 परसेंटाइल) मिले हैं. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/ranchis-ayush-roy-got-success-in-neet-by-doing-self-studies-wants-to-study-from-ranchi-rims/">रांची

के आयुष रॉय ने सेल्फ स्टडीज कर नीट में पायी सफलता, रांची रिम्स से करना चाहते हैं पढ़ाई

माता-पिता ने हमेशा बढ़ाया आत्मविश्वास

लगातार डॉट इन से बात करते हुए अपूर्वा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया. वो हर दिन 8 से 10 घंटे सेल्फ स्टडीज करती थी. अपूर्वा ने कहती है कि उनके माता-पिता ने हमेशा उसका मनोबल और आत्मविश्वास बढ़ाया. उन्होंने कभी हार नहीं मानी और मेहनत करती रहीं. इसे भी पढ़ें : आम्रपाली">https://lagatar.in/cbi-raid-in-amrapali-coal-project-case-related-to-83-thousand-ton-coal-scam/">आम्रपाली

कोल परियोजना में CBI का छापा, 83 हजार टन कोयला घोटाले से जुड़ा है मामला

अपूर्वा ने 12th में लाया था 95 फीसदी अंक

अपूर्वा सिंह ने चिन्मया स्कूल, बोकारो से 2020 में 95 फीसदी अंक लाकर 12th पास की. अपूर्वा के पिता अजय कुमार सिंह, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, तुपकाडीह, बोकारो में मैनेजर के पद में कार्यरत हैं.वहीं उसकी मां घर संभालती है. अपूर्वा के माता-पिता अपनी बड़ी बेटी की सफलता से काफी खुश है. अपूर्वा का एक छोटे भाई भी है. जो अपनी दीदी की मेहनत, लगन और सफलता से प्रभावित होकर इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा है. इसे भी पढ़ें : डोरंडा">https://lagatar.in/professor-thrashed-for-refusing-to-set-foot-in-doranda-college/">डोरंडा

कॉलेज में अड्डाबाजी करने से मना करने पर प्रोफेसर को पीटा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp