सरायकेला में अप्पा केशव राजू बोले- हिंदुत्व देश की आस्था व जीवन पद्धति है
Saraikela/Kharsawan : विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के सिंहभूम विभाग वर्ग की तीन दिवसीय प्रशिक्षण खरसावां के आकर्षणी गेस्ट हाउस में 12 से 14 नवम्बर तक आयोजित की गई. प्रशिक्षण में अलग-अलग सत्रों में विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर गम्भीरता से चर्चा हुई. विभिन्न सत्र में आयोजित प्रशिक्षण वर्ग में संस्थागत प्रशिक्षण, संगठन की रचना व वार्षिक कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई. विश्व हिंदू परिषद के झारखंड-बिहार क्षेत्र संगठन मंत्री अप्पा केशव राजू ने भारत माता व भगवान राम की तस्वीर के सामने दीप प्रज्ज्वलित किया. इस दौरान के अप्पा केशव राजू ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के संपूर्ण प्रयास में जनजातीय समाज का भी बड़ा योगदान रहा है. अयोध्या में यहां करोड़ों लोगों की आस्था है. मंदिर निर्माण के लिए 5.10 लाख गांवों के 12 करोड़ परिवार से 3,500 करोड़ का धन संग्रह किया गया है. विहिप एक धार्मिक-सामाजिक संगठन है. हिंदुत्व की रक्षा करना है. हिंदुत्व देश की आस्था व जीवन पद्धति है. इसकी रक्षा से ही देश के जीवन पद्वति की रक्षा होगी. प्रशिक्षण कार्यक्रम में कोल्हान के तीनों जिला के कार्यकर्ता मौजूद थे. इसमें सिंहभूम विभाग के मंत्री संजय चौरसिया, सरायकेला-खरसावां जिलाध्यक्ष राजू चौधरी, जिला मंत्री अजय मिश्रा, जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष अजय गुप्ता, चाईबासा जिला मंत्री गोनु जायसवाल, घाटशिला से जिला मंत्री मनोज प्रजापति, प्रिंस सिंह, अजय मंडल, विक्रम मंडल, जीवन लांबा, भीम पांडेय आदि उपस्थित थे.

Leave a Comment