Search

खूंटी में सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवनी मनाने की अपील, उपायुक्त के नेतृत्व में फ्लैग मार्च

Arvind singh Khunti:  खूंटी में शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी पर्व मनाने के लिये उपायुक्त के नेतृत्व में जिला प्रशासन एवं पुलिस पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में शनिवार के फ्लैग मार्च किया गया.उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी शशि रंजन के नेतृत्व में खूंटी मुख्यालय के विभिन्न स्थानों में फ्लैग मार्च किया गया. जिसमें पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अन्य प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें-बजा">https://lagatar.in/baja-panchayat-election-bugle-elections-will-be-held-in-4345-panchayats-of-262-blocks-1-96-crore-voters-will-vote-in-53480-booths/">बजा

पंचायत चुनाव का बिगुल : 262 प्रखंडों की 4345 पंचायतों में होंगे चुनाव, 1.96 करोड़ वोटर्स करेंगे 53480 बूथों पर मतदान इस दौरान आमजनों से अपील की गयी कि राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें एवं जिला प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे महत्वपूर्ण कदमों एवं इससे संबंधित किए जा रहे कार्यों में सहायता करते हुए अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें.इस दौरान उपायुक्त ने क्षेत्र में आयोजित धार्मिक जुलूस के मार्गों का निरीक्षण किया. साथ ही संबंधित अधिकारियों को आमजनों की सुविधा तथा सुरक्षा के मद्देनजर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए. साथ ही ड्रोन सर्विलांस कराने के निर्देश दिए गए. उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील की है कि सरकार के नियमों का उचित अनुपालन करते हुए रामनवमी का पर्व मनाएं.जिला प्रशासन शांति पूर्ण रामनवमी संपन्न कराने के लिए हर संभव सहयोग के लिए तैयार है. भाईचारे के साथ त्यौहार मनायें और दूसरों के लिए मिसाल पेश करें. इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-two-arrested-for-attacking-xlris-guard-in-akdama-with-chappal/">जमशेदपुर:

 कदमा में एक्सएलआरआइ के गार्ड पर चापड़ से हमला करने में दो गिरफ्तार

क्या क्या नियम तय किये गये

अनावश्यक भीड़-भाड़ वाले जगहों पर जाने से परहेज करें,मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करें,  वाहनों को उचित तथा निर्धारित जगहों पर पार्किंग करें,सुगम यातायात के लिए कम से कम वाहनों का प्रयोग करें.भ्रमण के दौरान छोटे बच्चों के पॉकेट में अभिभावकों के नाम, पता एवं मोबाइल नंबर लिख कर जरूर डालें, संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति के संबंध में स्थानीय पुलिस प्रशासन को सूचित करें,जुलूस निर्धारित मार्ग से ही निकालें, सभी लोगों की सांप्रदायिक भावना का ख्याल रखें एवं प्रेम तथा भाईचारगी की मिसाल पेश करें, इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/coal-looted-in-dhanbad-sdo-caught-three-trucks/">धनबाद

में कोयले की लूट, एसडीओ ने तीन ट्रकों को पकड़ा

 क्या क्या रहेगी मनाही 

प्रति समूह 100 से अधिक व्यक्ति शामिल न हो,रात दस बजे के बाद जुलूस न निकालें, डीजे अथवा प्री रिकॉर्डेड संगीत न बजाएं,मास्क व सैनेटाइजर के बिना भीड़-भाड़ में न जाएं, सभी समूह मिलकर 1000 से अधिक व्यक्ति शामिल न हों,अफवाहों पर ध्यान न दें, सोशल मीडिया की खबरों का एक बार अवश्य सत्यापन कर लें. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp