Search

सिमडेगा में टीकाकरण कार्य में तेजी लाने की अपील, अबतक सिर्फ 30 प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन

Simdega : सिमडेगा के सिविल सर्जन के अनुसार जिले में 2,85,000 लोगों का वैक्सीनेशन होना है. इसमें अभी तक 84906 लोगों ने टीकाकरण करवाया है. मतलब अभी तक महज 30 प्रतिशत लोगों ने वैक्सीनेशन कराया है. लेकिन सिमडेगा को संक्रमण मुक्त करने के लिए शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन की जरूरत है. सिमडेगावासी अब खुद को जागरूक कर सामने आएं और खुद पूरे परिवार सहित वैक्सीनेशन करवाएं, जिससे सिमडेगा शत-प्रतिशत वैक्सीनेट होकर संक्रमण से सुरक्षित रहे.

इसे भी पढ़ें - लातेहार">https://lagatar.in/cm-and-health-minister-to-inaugurate-12-bed-ventilator-icu-ward-in-latehar-on-june-8/84168/">लातेहार

में CM और स्वास्थ्य मंत्री कल करेंगे 12 बेड वाले वेंटिलेटर युक्त ICU वार्ड का उदघाटन

सोमवार को 1697 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली डोज मिली

स्वास्थ्य विभाग सिमडेगा द्वारा बताया गया कि सोमवार को प्रखंडवार कोविड वैक्सीनेशन की पहली डोज 1697 व्यक्तियों को मिली. 18 से 44 वर्ष के 1209 व्यक्ति, 45 से 60 वर्ष के 477 व्यक्ति, 60 वर्ष से अधिक उम्र के 10 व्यक्ति और एक फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई.

कहां कितनी डोज दी गई

  • सिमडेगा में 217
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमडेगा में 399
  • कोलेबिरा में 200
  • जलडेगा में 131
  • बानो में 209
  • ठेठईटांगर में 342,
  • कुरडेग में 79 और
  • बोलबा से 120 व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गयी.

67 व्यक्तियों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गयी

सिमडेगा जिले में अबतक कुल 84,906 लोगों का कोरोना टीकाकरण हुआ. इसमें वैक्सीन की पहली डोज 74,532 और दूसरी डोज 10,374 लोगों को वैक्सीन लगायी गयी.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp