Search

Apple ने iPhone 17 सीरीज की लॉन्च, जानें चारों मॉडल्स की कीमतें और खासियत

Lagatar Desk :  Apple ने अपनी नई iPhone 17 सीरीज लॉन्च कर दी है. कंपनी ने चार मॉडल मार्केट में उतारे हैं. इसमें iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro और 17 Pro Max शामिल हैं. साथ ही Apple ने अपनी नई स्मार्टवॉच और एयरपॉड्स भी लॉन्च किए हैं. 

 

iPhone 17 सीरीज में बेहतरीन चिपसेट, शानदार कैमरा क्वालिटी सहित कई दमदार फीचर्स है. इस फोन के पांच कलर ब्लैक, व्हाइट, ब्लू, सागा और पर्पल में अपलोड हैं. इसकी प्री-ऑर्डर 12 सितंबर से शुरू होगी और 19 सितंबर से इसकी बिक्री शुरू होगी. 

Uploaded Image

 

iPhone 17 :  बेस मॉडल, लेकिन पावरफुल

iPhone 17 में Apple का नया A19 चिपसेट दिया गया है, जो परफॉर्मेंस और बैटरी दोनों को बेहतर बनाता है. कंपनी के अनुसार, ये अब तक का सबसे पावरफुल बेस मॉडल है. 

256 GB  :  82,900

512 GB  : 1,02,900

 

iPhone 17 Air : अब तक का सबसे पतला iPhone

iPhone 17 Air अब तक का सबसे पतला फोन है, जिसकी मोटाई केवल 5.6mm है. यह फोन खास तौर पर उन यूजर्स के लिए है, जो अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन पसंद करते हैं. 

256 GB : 1,19,900

512 GB : 1,39,900

1 TB :  1,59,900

Uploaded Image

 iPhone 17 Pro : प्रोफेशनल कैमरा और पावरफुल परफॉर्मेंस

iPhone 17 Pro को शानदार कैमरा फीचर्स और नए A19 Pro चिपसेट के साथ पेश किया गया है. इसमें 48MP के तीन रियर कैमरे प्राइमरी, टेलीफोटो और अल्ट्रावाइड हैं. 

256 GB : 1,34,900

512 GB : 1,54,900

1 TB :  1,74,900

 Uploaded Image

iPhone 17 Pro Max : सबसे पावरफुल और सबसे प्रीमियम मॉडल

iPhone 17 Pro Max में टॉप-लेवल परफॉर्मेंस और हाई-कैपेसिटी स्टोरेज ऑप्शन्स दिए गए हैं. इसमें भी ट्रिपल 48MP कैमरा सेटअप है और 2TB तक स्टोरेज मिलता है.

256 GB : 1,49,900

512 GB : 1,69,900

1 TB :  1,89,900

2 TB :  2,29,900

 

Apple Watch Ultra 3

कंपनी ने Apple Watch Ultra 3 लॉन्च किया है. भारत में इसकी कीमत 89,900 है.  नई Ultra 3 वॉच में एडवांस हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स दिए गए हैं. 

Uploaded Image

Apple Watch SE 3 

कंपनी ने GPS और Cellular वेरिएंट्स के साथ Apple Watch SE 3 लॉन्च किया गया है. यह स्मॉर्ट वॉच दो साइज 40 और 44 mm में उपलब्ध है. 

40mm GPS : 25,900

40mm GPS + Cellular : 30,900

44mm GPS : 28,900

44mm GPS + Cellular : 33,900

Uploaded Image

Apple Watch Series 11 : 

Apple Watch Series 11 को भी नई टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया है. इसमें 5G कनेक्टिविटी और Hypertension अलर्ट जैसे स्मार्ट फीचर्स जोड़े गए हैं. इसकी शुरुआती कीमत 46,900 रुपये है. 

Uploaded Image

AirPods Pro 3 : 

Apple ने नई एयरपॉड्स भी लॉन्च की है. AirPods Pro 3 की भारत में कीमत 25,900 रुपये है. 

Uploaded Image

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp