Search

ई-कल्याण स्कॉलरशिप के लिए आवेदन बंद, राज्य के 95 हजार स्टूडेंट्स ने दिया है आवेदन

Ranchi: झारखंड सरकार स्टूडेंटस को आर्थिक सहयोग और मैट्रिक के बाद छात्रों की पढ़ाई में मदद के लिए मिलने वाले ई-कल्याण स्कॉलरशिप के लिए आवेदन बंद हो गया है. 2020-21 में इस स्कॉलरशिप के लिए राज्यभर से 95 हजार स्टूडेंटस ने अप्लाई किया है. इसके लिए राज्य सरकार ने विभाग को 95 करोड़ 50 लाख का भुगतान कर दिया है. जानकारी के अनुसार, स्टूडेंटस की ओर से अप्लोड किये गये डॉक्यूमेंट्स की समीक्षा के बाद विभाग पैसों को सीधे स्टूडेंटस के अकाउंट में डालना शुरु कर देगी. हर वर्ष लगभग एक लाख के आसपास स्टूडेंटस को इस स्कॉलरशिप का फायदा मिलता है. पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के साथ ही सरकार प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप भी देती है. इन दोनों स्कॉलरशिप को मिलाकर सरकार हर वर्ष लगभग 100 करोड़ रुपये का आवंटन स्टूडेंटस के लिए जारी करती है. ई-कल्याण स्कॉलरशिप के लिए आवेदन हर वर्ष अक्टूबर से शुरु हो जाता था. पर इस वर्ष कोविड 19 की वजह से यह लगभग दो महीने की देरी से शुरु हुआ. जहां फरवरी से स्टूडेंटस को स्कॉलरशिप का पैसा देना शुरु हो जाता था. वहीं इस वर्ष 10 फरवरी तक आवेदन लिए गए. स्टूडेंटस के डॉक्यूमेंटस की समीक्षा विभाग की ओर से अगले 15 दिन में पूरी करने की कोशिश करने की बात कही गयी है. ताकि इस वित्तीय वर्ष के लिए उनका स्कॉलरशिप दे दिया जाए. इसे भी पढ़ें - गुनुलाल">https://lagatar.in/gunulal-mahatos-left-arm-was-severed-had-to-cut-hands-rims-doctors-saved-hands/27151/">गुनुलाल

महतो के बाएं हाथ का फट गया था नस, हाथ काटने की थी नौबत, रिम्स के डॉक्टरों ने बचाया हाथ

सरकार ने 100 करोड़ से अधिक का दिया आवंटन

इस वर्ष ई-कल्याण स्कॉलरशिप के लिए राज्य सरकार ने 95 करोड़ 50 लाख का भुगतान जिला कल्याण विभाग को किया है. विभाग को 31 मार्च 2021 से पहले इसे सभी योग्य स्टूडेंटस को उपलब्ध करा देना है. इसके तहत सरकार ने राज्य के अनुसूचित जाति के लिए 5 करोड़, अनुसूचित जनजाति के लिए 43 करोड़ 58 लाख और अन्य पिछड़े वर्ग के लिए 46 करोड़ 77 लाख रुपये का आवंटन दिया है. इसके साथ ही इस वर्ष प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए सरकार ने 22 करोड़ 89 लाख 38 हजार 950 रुपये का आवंटन जारी किया है. इसे भी पढ़ें - पुलवामा">https://lagatar.in/pulwama-terror-attacks-second-anniversary-40-crpf-soldiers-were-martyred-country-is-remembering/27105/">पुलवामा

आतंकी हमले की दूसरी बरसी : सीआरपीएफ के 40 जवान हुए थे शहीद, देश कर रहा है याद

अब भी स्टूडेंटस लगा रहे विभाग का चक्कर

ई-कल्याण स्कॉलरशिप के लिए स्टूडेंट के परिवार का आय प्रमाण पत्र एक जरुरी दस्तावेज होता है. इसके अलावा उन्हें जाति और आवास प्रमाण पत्र, बोनाफाइड सर्टिफिकेट, बैंक पासबुक, मार्कशीट और आवेदन पत्र अप्लोड करना जरुरी है. स्टूडेंट्स को हर वर्ष आय प्रमाण पत्र नया बनवाना पड़ता है. कई योग्य स्टूडेंट्स इसके कारण ही स्कॉलरशिप का लाभ नहीं उठा पाते, क्योंकि उनके अनुसार, इसे बनवाने में काफी समय लगता है. इसके कारण ही हर वर्ष इसके आवेदन के लिए तारिख दो से तीन बार बढ़ाई जाती है. इस वर्ष पहले ही इसके लिए दो बार तारीख बढ़ायी जा चुकी थी. अब भी हर दिन कई स्टूडेंटस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की तारीख आगे बढ़ाने की मांग में जिला कल्याण विभाग का चक्कर लगा रहे हैं. इसे भी पढ़ें - पूर्व">https://lagatar.in/former-cji-said-courts-are-out-of-the-reach-of-common-man-powerful-people-are-trying-to-tarnish-the-image-of-judges/27131/">पूर्व

सीजेआई ने कहा, अदालतें आम आदमी की पहुंच से बाहर, ताकतवर लोग जजों की छवि खराब करने में जुटे

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp