में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
इन जिलों मे शुरू हुआ आवेदन प्रक्रिया
कोडरमा, गिरीडीह और चतरा जिले के रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. उम्मीदवार आवेदन की प्रक्रिया इन दिये गये लिंक www.chatra.nic.in">http://www.chatra.nic.in">www.chatra.nic.in, www.koderma.nic.in">http://www.koderma.nic.in">www.koderma.nic.in
और www.giridih.nic.in">http://www.giridih.nic.in">www.giridih.nic.in
पर उपलब्ध आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर प्रक्रिया पूरी सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन करने की तिथि 17 मार्च 2021 से 23 मार्च 2021 शाम 5 बजे तक निर्धारित की गयी है.पोस्ट डिटेल
चतरा- कनीय अभियंता- 24 पोस्ट
- लेखा लिपिक-सह-कंप्यूटर ऑपरेटर - 30 पोस्ट
- कनीय अभियंता- 12पोस्ट
- लेखा लिपिक-सह-कंप्यूटर ऑपरेटर- 22 पोस्ट
- कनीय अभियंता- 26 पोस्ट
- लेखा लिपिक-सह-कंप्यूटर ऑपरेटर- 67 पोस्ट
आवेदन शुल्क
कनीय अभियंता और लेखा लिपिक-सह-कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रूपए निर्धारित किया गया है. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 300 रूपये निर्धारित किये गये है. इसे भी पढ़ें: गुजरात">https://lagatar.in/gujarat-metro-removed-vacancy-on-various-posts-apply-this-way/37027/">गुजरातमेट्रो ने विभिन्न पदों पर निकाली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
सैलरी डिटेल
उम्मीदवारों को कनीय अभियंता के पोस्ट पर के लिए प्रतिमाह 17,000 रूपये दिये जायेंगे. वहीं लिपिक-सह-कंप्यूटर ऑपरेटर के पोस्ट पर चुने जाने के बाद उम्मीदवारों को 10,000 रूपये प्रतिमाह दिये जायेंगे.क्वालीफिकेशन डिटेल
उम्मीदवारों को कनीय अभियंता के पोस्ट पर आवेदन देने के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल ईंजीनियरिंग या डिप्लोमा डीग्री होना अनिवार्य है. वहीं लिपिक-सह-कंप्यूटर ऑपरेटर के पोस्ट पर आवेदन देने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी विषय में स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. उम्मीदवार क्वालीफिकेशन से जुड़ी जानकारी नोटिफिकेशन डिटेल में देख सकते हैं.आयु सीमा
उम्मीदवारों का आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है. 14वें वित्त आयोग के तहत कार्य कर रहे उम्मीदवारों को आयु सीमा में 3 वर्ष की छुट दी जायेगी.आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवार आवेदन की प्रक्रिया दिये गये लिंक www.chatra.nic.in,">http://www.chatra.nic.in">www.chatra.nic.in,www.koderma.nic.in">http://www.koderma.nic.in">www.koderma.nic.in
और www.giridih.nic.in">http://www.giridih.nic.in">www.giridih.nic.in
पर उपलब्ध आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवार दिये गये ईमेल DPRO-GIRIDIH@JHARKHANDMAIL.GOV.IN, kodermadpro@gmail.com और panchayatrajrequirement2021@gmail.com पर भेजे दें. उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क डिमांड ड्राफ्ट के जरिये भुगतान करना होगा. उम्मीदवार आवेदन देने से पहले नोटिफिकेशन को ठीक से पढ़ लें. इसे भी पढ़ें: ESIC">https://lagatar.in/vacancy-on-the-posts-of-senior-resident-in-esic-hospital-adityapur-see-update-here/36582/">ESIC
हॉस्पिटल आदित्यपुर में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर वैकेंसी, यहां देखें अपडेट
Leave a Comment