स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा – 2023 के नियमित भर्ती विज्ञापन में पदों की संख्या - 2855
• सीधी नियुक्ति के लिए 2137.
• सीमित भर्ती (टीजीटी के लिए आरक्षित) - 718
स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा – 2023 (बैकलॉग भर्ती) विज्ञापन में पदों की संख्या - 265
• सीधी नियुक्ति के लिए – 204.
• सीमित भर्ती (टीजीटी के लिए आरक्षित) के लिए - 61 पद
Ranchi : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा-2023 का विज्ञापन जारी कर दिया है. यह विज्ञापन नियमित और बैकलॉग नियुक्ति के लिए निकाला गया है. विज्ञापन कुल 3120 पदों के लिए जारी हुआ है. इसमें नियमित भर्ती में कुल 2855 पद और बैकलॉग भर्ती में कुल 265 पद शामिल हैं. यह विज्ञापन नियमित नियुक्ति (सीधी भर्ती) और सीमित भर्ती (कार्यरत पीजीटी शिक्षक के लिए आरक्षित पद) के लिए निकाला गया है. नियमित और बैकलॉग पदों के लिए आवेदन की तिथि 5 अप्रैल से 4 मई तक निर्धारित है. नियुक्ति से जुड़े सभी बातों को आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर देखा जा सकता है.
इन पदों के लिए निकाला गया है विज्ञापन
1 - नियमित नियुक्ति
क - (सीधी भर्ती) के लिए पदों में शामिल विषय हैं
जीव विज्ञान 218, रसायनशास्त्र 227, भूगोल 164, हिंदी 163, अर्थशास्त्र 167, इतिहास 182, संस्कृत 169, भौतिकी शास्त्र 251, गणित 185, वाणिज्य 200, अंग्रेजी 211.
ख - सीमित भर्ती (कार्यरत टीजीटी शिक्षक के लिए आरक्षित पद)
जीव विज्ञान 73, रसायन शास्त्र 75, भूगोल 54, हिंदी 54, अर्थशास्त्र 55, इतिहास 61, संस्कृत 58, भौतिकी शास्त्र 85, गणित 63, वाणिज्य 67, अंग्रेजी 73.
2 - बैकलॉग नियुक्ति
क - (सीधी भर्ती) के लिए पद
रसायनशास्त्र 30, संस्कृत 18, भौतिकी शास्त्र 45, गणित 72, वाणिज्य 17, अंग्रेजी 22
ख - (सीमित भर्ती - टीजीटी के लिए आरक्षित पद)
रसायन शास्त्र 10, संस्कृत 04, भौतिकी शास्त्र 14, गणित 23, वाणिज्य 05, अंग्रेजी 05.
[pdfjs-viewer url="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/03/PGT-2023_Backlog.pdf"
attachment_id="587334" viewer_width=100% viewer_height=800px fullscreen=true download=true print=true]
attachment_id="587334" viewer_width=100% viewer_height=800px fullscreen=true download=true print=true]
[pdfjs-viewer url="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/03/PGT-2023_Regular.pdf"
attachment_id="587337" viewer_width=100% viewer_height=800px fullscreen=true download=true print=true]
attachment_id="587337" viewer_width=100% viewer_height=800px fullscreen=true download=true print=true]
इसे भी पढ़ें – जल्द">https://lagatar.in/restoration-on-the-posts-of-assistant-professor-will-start-soon-in-the-districts/">जल्द
शुरू होगी जिलों में सहायक आचार्य के पदों पर बहाली [wpse_comments_template]
शुरू होगी जिलों में सहायक आचार्य के पदों पर बहाली [wpse_comments_template]