Search

धनबाद सदर थाने में शिकायत पेटी में जमा होंगे आवेदन

Dhanbad: कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत 22 से 29 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की है. कोरोना से बचाव के लिए किया गया है. इसमें आवश्यक सामग्रियों की दुकानें खुली रहेंगी. सरकार का यह फैसला कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए किया गया है. इसे देखते हुए धनबाद सदर थाना भी सजग है.

सुरक्षा को लेकर उठाया कदम

सदर थाना में नया नियम लागू किया गया है. इसके तहत बुधवार से शिकायतकर्ता को थाना परिसर में आने पर पाबंदी लगा दी गयी है. फरियादियों के लिए थाने के मुख्य द्वार पर एक शिकायत पेटी रख दी गयी है. यहां शिकायतकर्ता अपना आवेदन डाल सकेंगे. इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. पुलिस का कहना है कि पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को लेकर ऐसा किया गया है.

Follow us on WhatsApp