Search

NMMS परीक्षा 2025–26 के लिए आवेदन शुरू, 17 जनवरी तक भरे जाएंगे फॉर्म

Ranchi : झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक), रांची ने कक्षा आठवीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए राष्ट्रीय साधन-सह-मेधा छात्रवृत्ति योजना (NMMS) परीक्षा 2025–26 को लेकर आवश्यक सूचना जारी की है. इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

 

जारी सूचना के मुताबिक NMMS परीक्षा 2025–26 के लिए आवेदन पत्र 20 दिसंबर 2025 से 17 जनवरी 2026 तक भरे जा सकेंगे. इच्छुक और पात्र छात्र-छात्राएं जैक की आधिकारिक वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in पर जाकर Exam Form Portal Section के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

 

जैक ने सभी क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सरकारी, राजकीयकृत, प्रोजेक्ट एवं गैर-सरकारी सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों तथा कक्षा आठवीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को इस संबंध में सूचित किया है.

 

परिषद ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश वेबसाइट पर वेब नोटिस के रूप में प्रकाशित कर दिए गए हैं. आवेदन से जुड़ी अधिक जानकारी कार्यालय अवधि में दूरभाष संख्या 7485093439 पर संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp