Search

राज्यसभा सचिवालय में फेलोशिप और इंटर्नशिप के लिए मंगाए गए आवेदन, यहां देखें अपडेट

LagatarDesk : इंटर्नशिप और फेलोशिप के लिए इच्छुक उम्मीदवार के लिए राज्यसभा">https://lagatar.in/10-accused-of-lanji-naxalite-attack-arrested-three-policemen-were-martyred/37175/">राज्यसभा

सचिवालय में इंटर्नशिप और फेलोशिप के लिए उम्मीदवारों को सुनहरा अवसर है. राज्यसभा सचिवालय ने फेलोशिप के लिए चार पोस्ट और इंटर्नशिप के लिए 10 पोस्ट पर आवेदन दिया है. बता दें, फेलोशिप दो साल के लिए होगी, जिसे बाद में एक साल के लिए बढ़ाया भी जा सकता है. `अनुसंधान और अध्ययन योजना`  के अंतर्गत डॉ.एस. राधाकृष्णन पीठ राज्यसभा के शोधार्थी और राज्यसभा छात्र एंगेजमेंट इंटर्नशिप के लिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन दे सकते हैं. आवेदन देने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2021 निर्धारित की गई है. इसे भी पढ़ें : भारत">https://lagatar.in/price-reduced-to-rs-2238-in-just-13-days-in-india-10-gm-gold-in-pakistan-crosses-1-lakh/37173/">भारत

में केवल 13 दिन में 2238 रुपये घटी कीमत, पाकिस्तान में 1 तोला सोना 1 लाख के पार

पोस्ट डिटेल

  • फेलोशिप – 04 पोस्ट
  • इंटर्नशिप – 10 पोस्ट
  • कुल पोस्ट – 14 पोस्ट

शैक्षणिक योग्यता

वैसे उम्मीदवार जो इंटर्नशिप के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होना आवश्यक है. फेलोशिप">https://lagatar.in/three-militants-arrested-including-plfi-area-commander-ritesh-tiger/37163/">फेलोशिप

के लिए आवेदन देने वाले उम्मीदवारों को पीएचडी में होना जरूरी है.

उम्र सीमा

उम्मीदवारों की आयु सीमा 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

आवेदन प्रक्रिया

इंटरर्नशिप या फेलोशिप के लिए इच्छुक उम्मीदवार सचिवालय की वेबसाइट, rajyasabha.nic.in">https://rajyasabha.nic.in/">rajyasabha.nic.in

पर दिये गये लिंक से अप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर आवेदन में मांगे गए डिटेल को भरने के बाद उम्मीदवार  इस दिए गए ईमेल आईडी पर rssei.rsrs@sansad.nic.in">https://rajyasabha.nic.in/rsnew/fellowship/advt_rss_engagement_internships.pdf">rssei.rsrs@sansad.nic.in

पर इंटर्नशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं, वहीं फेलोशिप के लिए उम्मीदवार इस ईमेल rksahoo.rs@sansad.nic.in पर आवेदन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं. इसे भी पढ़ें : बिरसा">https://lagatar.in/broken-tiles-bad-plants-in-birsa-smriti-park-infuriated-the-chief-minister-said-no-fault-is-tolerated/37169/">बिरसा

स्मृति पार्क में टूटे टाइल्स, खराब पौधे देख भड़के मुख्यमंत्री, कहा- कोई चूक बर्दाश्त नहीं

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp