Search

झारखंड के पहले जनजातीय विश्वविद्यालय में वीसी, प्रो वीसी और रजिस्ट्रार पदों के लिए मांगे गये आवेदन

  • उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से हुई है पहल
  • हेमंत सरकार ने झारखंड विधानसभा से कराया था विधेयक पारित
  • नाम रखा गया है पंडित रघुनाथ मुर्मू ट्राइबल यूनिवर्सिटी
Ranchi : राज्य के पहले जनजातीय विश्वविद्यालय (ट्राइबल यूनिवर्सिटी) में विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए हैं. नियुक्ति वाइस चांसलर (वीसी), प्रो वाइस चांसलर (प्रो.वीसी), रजिस्ट्रार और वित्तीय सलाहकार के लिए है. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने इस बाबत पहल की है. योग्य उम्मीदवार यूनिवर्सिटी की वेबसाइट http://www.jharkhanduniversities.nic.in

पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 10 फरवरी से 10 मार्च तक तय की गयी है. आवेदन वहीं उम्मीदवार कर सकते हैं, जिनके पास प्रशासनिक अनुभव हो, उच्च शिक्षा और इससे संबंधित उपयुक्त योग्यता हो. राज्य के पहले जनजातीय विश्वविद्यालय का नाम पंडित रघुनाथ मुर्मू ट्राइबल यूनिवर्सिटी रखा गया है. यह जमशेदपुर में बनाया गया है. झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में विश्वविद्यालय को लेकर विधेयक पास हुआ था. विधेयक को राज्यपाल रमेश बैस ने स्वीकृति दे दी है. इसे भी पढ़ें – हाईकोर्ट">https://lagatar.in/ban-on-two-increments-of-erstwhile-ee-in-case-of-irregularities-in-high-court-building-construction/">हाईकोर्ट

भवन निर्माण में गड़बड़ी मामले में तात्कालीन ईई के दो वेतन वृद्धि पर रोक
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp