Search

रांची में दवा सहित मेडिकल चीजों की कालाबाजारी रोकने के लिए दंडाधिकारी नियुक्त

Ranchi : रांची जिले में दवा की कालाबाजारी पर शनिवार को जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए इसके लिए दंडाधिकारियों की नियुक्ति की. प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि दवा दुकानदार किसी भी व्यक्ति को अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) से ज्यादा दाम पर चिकित्सीय सामग्री की बिक्री नहीं कर सकते. इसे सुनिश्चित करने के लिए डीसी छवि रंजन ने दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की.
ये सभी दंडाधिकारी दवाएं, इंजेक्शन, मास्क, सैनिटाइजर आदि के अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) पर ही बिक्री हो यह सुनिश्चित करेंगे. किसी दुकानदार द्वारा ऐसा नही करने पर उनके खिलाफ जरूरी कार्रवाई करेंगे. अगर किसी दुकान पर ऐसा किए जाने की सूचना मिलती है तो ड्रग इंस्पेक्टर को इसकी सूचना देते हुए उनपर उचित कार्रवाई करेंगे.

जानिए कौन से एरिया के लिए किस अधिकारी को किया गया नियुक्त

  • मुस्कान फार्मा के लिए सैफ उद्दीन मिर्धा, विद्यालय बरवे उर्दू, ओरमांझी और सतीश कुमार महतो को विद्यालय भूसुर ओरमांझी के लिए नियुक्त किया गया है.
  • सरावगी एजेंसी नियर पंजाब स्वीट हाउस के लिए राजकुमार सिंह, प्राथमिक विद्यालय बिजाम ओरमांझी और जमाल अंसारी प्रा. विद्यालय चकला.
  • सुधा डिस्ट्रीब्यूटर फिरायालाल के लिए मोहम्मद मुस्तफा अंसारी महा विद्यालय चकला और विजय उरॉव, सेमलिया
  • हरिहर मेडिकल एजेंसी के लिए संतु पहान प्राथमिक विद्यालय सिरांगो, सुंदरमन नायक उच्च-मध्य विद्यालय सुगनु, कांके
  • बालाजी डिस्ट्रीब्यूटर एसएन रोड के लिए हेमंत कुमार सिंह मध्य विद्यालय सुकुरहुट्टू, कांके और कमल नारायण राउत उत्क्रमित उच्च विद्यालय उरुगुट्टू, कांके
  • न्यू गोल्डन डिस्ट्रीब्यूटर दुकान के लिए रवि किरण, प्राथमिक विद्यालय बेहराखूंट ओरमांझी और शिवराज नंदन सिंह उच्च-मध्य विद्यालय ओरमांझी.
  • जनता मेडिकल के लिए आनंद मुंडा और मोहम्मद उमर
  • एसके एजेंसी मेन रोड के लिए ब्रजेश कुमार मिश्रा और लाल बहादुर शर्मा
  • जीपी सालू एसएन रोड के लिए सुनीत मिंज और प्रमोद कुमार
  • छमा फार्मा के लिए ब्रज किशोर प्रसाद यादव और जय प्रकाश कुमार
  • जय हिंद फार्मा फिरायालाल के लिए जनार्दन महतो और शशि सुमन मिंज
  • ब्रदर्स फार्मा के लिए लक्ष्मण उराव और मोहन सिंह
  • आजाद फार्मा के लिए देवेंद्र लाल और अशोक कुमार
  • नेहा फार्मा रातू रोड के लिए अनिरुद्ध प्रसाद श्रीवास्तव और इंद्रजीत उराव
  • क्योर एंड केअर के लिए अजीत कुमार और धीरज कुमार मुंडा
  • ओम साई मेडिसिन के लिए प्रमोद मुंडा और मनोज कुमार
  • कुमार फार्मा के लिए अरविंद कुमार और पवन प्रकाश
  • न्यू पूजा के लिए पच्छित बेदिया और उमेश कुमार रवि
  • राजधानी मेडिकल बरियातू के लिए राजेश्वर महतो और संतोष कुमार तिवारी
  • ओम मेडिकल के लिए धर्मेंद्र प्रसाद और नरेश प्रसाद सिंह
  • कृष्णा फार्मेसी के लिए जीत मोहन पाल और अमूल्य कुमार
  • डेज मेडिकेअर के लिए अंकेश अनुपम श्रीवास्तव और अब्दुल वाहिद अंसारी
  • परिवार मेडिकल के लिए सत्य रंजन प्रसाद और अजय कुमार दास को मजिस्ट्रेट ग्रुप में प्रतिनियुक्त किया गया है.

ऑक्सीजन सप्लाई के लिए भी दंडाधिकारी नियुक्त

अब रांची में भी ऑक्सीजन की कमी होने लगी है. इसकी आपूर्ति के लिए जिला प्रशासन ने दंडाधिकारी की नियुक्ति की है, जो जिम्मे में जिला में ऑक्सीजन सप्लाई होगा. इसके लिए शनिवार को डीसी छवि रंजन ने ऑक्सीजन रीफिलर्स परिसर में निर्बाध रूप ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए साथ ही व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की नियुक्ति की. नियुक्त किये गए दंडाधिकारियों को तीन शिफ्ट में ड्यूटी करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही ये अधिकारी हरदिन का रिपोर्ट उप विकास आयुक्त को देंगे.

किस जगह किस अधिकारी को किया गया है नियुक्त

  • रांची में शुभम शिल्पी पेट्रोल पंप के पास महेश्वरी मेडिकल ऑक्सीजन नेवरी विकास के लिए दिनेश महतो, सोमरा उरांव और अनु उरांव को किया गया नियुक्त.
  • रांची शुभम शिल्पी पेट्रोल पंप के पास छोटानागपुर इंडस्ट्रियल गैसेस नेवरी विकास के लिए राजू मुंडा, दिनेश कुमार नाग और किशोर कुमार.
  • ऑक्सि लाइव, पिठौरिया के लिए कृष्णा महतो, मोहम्मद जावेद रियाज और इमरान अंसारी.
  • एसके इंडस्ट्रियल गैसेस के लिए वीरेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार और सुरेंद्र महतो.
  • एचईसी ऑक्सिजन प्लांट, एचईसी के लिए सुरेंद्र महतो, अनय कुमार नायक और अजय कुमार ज्ञानी.
Follow us on WhatsApp