Ranchi : भाजपा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद आदित्य साहू ने हेमंत सरकार पार्ट 2 की पहली वर्षगांठ पर आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि सरकार करोड़ों रुपए विज्ञापन और कार्यक्रमों में खर्च कर अपनी उपलब्धियों का बखान कर रही है, जबकि वास्तविकता इससे अलग है.
आदित्य साहू ने आरोप लगाया कि जिन लगभग दस हजार नियुक्तियों का सरकार ढिंढोरा पीट रही है, उनमें अधिकांश वेकेंसी पूर्ववर्ती रघुवर सरकार के समय निकाली गई थीं. हेमंत सरकार ने इन्हें कानूनी प्रक्रियाओं में उलझा दिया था.
उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन योजनाओं को लटकाने और भटकाने में विश्वास रखता है. जनता के कल्याण से इसका कोई संबंध नहीं है. उन्होंने कहा कि दस लाख नौकरी का वादा करने वाली सरकार अब दस हजार से भी कम नियुक्तियों पर जश्न मना रही है.
आदित्य साहू ने आरोप लगाया कि सरकार ने सत्ता में लौटते ही दो लाख से अधिक पद समाप्त कर दिए. ऐसे में आज सरकार को नियुक्ति पत्र की जगह पद समाप्ति पत्र देना चाहिए.
उन्होंने कहा कि युवा हताश और निराश हैं. जेएसएससी सीजीएल की परीक्षाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी हैं और बेरोजगारी भत्ते पर सरकार चुप है. परीक्षा कैलेंडर जारी करने की घोषणा भी अधर में है. उन्होंने कहा कि ऐसे में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह बेरोजगार युवाओं के लिए जले पर नमक छिड़कने जैसा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment