Search

बिहार में 32 हजार हाईस्कूल शिक्षकों की नियुक्तिः फरवरी में मिलेगा नियोजन पत्र

Patna: बिहार में 32 हजार हाई स्कूल शिक्षकों के नियोजन का रास्ता साफ हो गया है. माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में इन शिक्षकों का नियोजन किया जाएगा. शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को इसे लेकर शिड्यूल जारी कर दिया है. जिला स्तर पर नियोजन इकाई द्वारा सहमति पत्र प्राप्ति के बाद मेधा के अनुसार, अभ्यर्थियों को 17 और 18 फरवरी को नियोजन पत्र दिये जाएंगे. नगर निकायों में 17 और जिला परिषद में 18 को नियोजन पत्र मिलेगा. बता दें कि बिहार में 32 हजार 714 पदों पर शिक्षकों का नियोजन होना है. इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री">https://lagatar.in/chief-minister-will-give-gift-of-schemes-to-the-people-of-dhanbad-on-december-29/">मुख्यमंत्री

29 दिसंबर को धनबाद के लोगों को देंगे योजनाओं की सौगात

आदर्श आचार संहिता समाप्त होने का विभाग ने दिया हवाला

शिक्षा विभाग ने जारी आदेश में कहा है कि पंचायत चुनाव को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता समाप्त हो चुकी है. एक जलाई 2019 को प्रारंभ किये गए छठे चरण के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया को पुन: निर्धारित किया जाता है. विभाग ने कहा है कि वैसे नियोजन इकाई जहां औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन नहीं किया गया है, वहां इसका प्रकाशन 10 जनवरी, 2022 तक कर दिया जाएगा. इसे भी पढ़ें- गुरुद्वारा">https://lagatar.in/in-gurdwara-lakhpat-sahib-modi-said-guru-tegh-bahadur-taught-how-to-fight-with-terror-religious-fanaticism/">गुरुद्वारा

लखपत साहिब में मोदी ने कहा, गुरु तेग बहादुर ने सिखाया, आतंक-मजहबी कट्टरता से कैसे लड़ा जाता है
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp