Search

ED में लीगल रिटेनर की निकली नियुक्ति, 80 हजार मासिक वेतन

Ranchi : प्रवर्तन निदेशालय (ED) को देशभर में विभाग का पक्ष रखने के लिए लीगल रिटेनर की जरूरत है. केंद्र सरकार ने इसकी सूचना जारी की है. केंद्र सरकार से जारी सूचना के मुताबिक, वकालत के पेशे में दो वर्षों का अनुभव रखने वाले वकील लीगल रिटेनर के पद पर नियुक्ति के लिए योग्य होंगे और उन्हें 80 हजार रुपये का मासिक वेतन दिया जाएगा. देशभर में किसी भी बार में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ता अपनी नियुक्ति के लिए 25 अगस्त तक आवेदन दे सकते हैं. इसे भी पढ़ें -विज्ञापन">https://lagatar.in/chowkidars-started-jail-bharo-campaign-to-protest-against-the-advertisement/">विज्ञापन

निकालने के विरोध में चौकीदारों ने शुरू किया जेल भरो अभियान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp