Ranchi : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) में तीन नए सदस्यों को नामित किया गया है. जैक ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना के अनुसार, विधायक मथुरा महतो, विधायक नागेंद्र महतो और आलोक सोरेन को जैक के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है. तीन नए सदस्यों की नियुक्ति से झारखंड एकेडमिक काउंसिल को नई दिशा और गति मिलने की उम्मीद है. यह भी पढ़ें : मॉनसून">https://lagatar.in/monsoon-ranchi-municipal-corporation-will-run-a-special-campaign-for-cleaning-drains/">मॉनसून
: रांची नगर निगम नालियों की सफाई का चलायेगा खास अभियान

झारखंड एकेडमिक काउंसिल में तीन नए सदस्यों की नियुक्ति
