Search

जिला पंचायत शाखा में विभिन्न पदों पर होगी नियुक्ति, रहें तैयार

Bokaro: जिला पंचायतो में ग्रामीणों को सेवाएं प्रदान करने के लिए बहाली की जा रही है. इसके लिए कनीय अभियंता एवं लेखा लिपिक पद के लिए जिलास्तरीय पैनल में चयन के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र मांगा गया है. इसमें जिलांतर्गत कनीय अभियंता के लिये 18 तथा लेखा-लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर के लिये कुल 51 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया गया है. इन सभी पदों के लिए 17 मार्च, 2021 से आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू होगी. आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 मार्च, 2021 रखी गई है. इसकी जानकारी वेबसाइट www.bokaro.nic.in पर है. साथ ही अन्य जानकारी भी देखी जा सकता है. बता दें कि आवेदकों को आवेदन पत्र ई-मेल से भी भेजने की सुविधा दी गई है. ई-मेल आईडी districtpanchayatbokaro@gmail.com दिया गया है. इसकी भी प्रति स्पीडपोस्ट या निबंधित डाक से कार्यालय अवधि में भेजने होंगे. जिले के विभिन्न पंचायतों में ग्रामीणों को सेवाएं प्रदान करने के लिए पंचायतों में इनकी नियुक्ति की जाएगी. कनीय अभियंता के 18 पदों में 02 अनुसूचित जनजाति, 02 अनुसूचित जाति एवं 09 सामान्य कोटि के पद हैं. इसी प्रकार लेखा-लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर के 51 पदों में 06 अनुसूचित जनजाति, 07 अनुसूचित जाति तथा 26 सामान्य कोटि के पद हैं. आवेदक एक से अधिक पदों पर भी आवेदन दे सकते हैं. देखें वीडियो-   पदवार अलग-अलग शुल्क जमा करना होगा. कनीय अभियंता पद के लिए आवेदन शुल्क सामान्य जाति के अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपया तथा अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/महिला अभ्यर्थियों के लिए 300 रुपया है. इसे भी पढ़ें-  फीस">https://lagatar.in/parents-create-ruckus-at-sant-xavier-school-regarding-fees/38216/">फीस

को लेकर अभिभावकों ने संत जेवियर स्कूल में किया हंगामा इसी तरह लेखा-लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर पद के लिए सामान्य जाति के अभ्यर्थियों के लिए 500 रूपये और अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/महिला अभ्यर्थियों के लिए 300 रूपये है. आवेदक जिले के वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड कर सभी जरूरी कागजात के साथ 17 मार्च 2021 से आवेदनपत्र भर सकते हैं. इसकी अंतिम तिथि 24 मार्च 2021 निर्धारित है. इसे भी पढ़ें-   बैंक">https://lagatar.in/business-worth-rs-1000-crores-affected-by-bank-strike/38345/">बैंक

हड़ताल से 1000 करोड़ रुपए का कारोबार प्रभावित

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp