Search

आरवीएस इंजीनियरिंग कॉलेज में 30 व 31 जनवरी को अप्रेन्टिसशिप कम जॉब मेला, टाटा स्टील समेत कई बड़ी कंपनियां आयेंगी

Jamshedpur (Anand Mishra) : जमशेदपुर स्थित आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कैंपस में आगामी 30 एवं 31 जनवरी 2023 को अप्रेन्टिसशिप कम जॉब मेला का आयोजन किया गया है. यह आयोजन भारत सरकार के बोर्ड ऑफ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग (पूर्वी क्षेत्र) की ओर से किया गया है. इसमें शामिल होने के लिए अभ्यार्थी को 2018 से 2022 के बीच स्नातक होना अनिवार्य है. इसे भी पढ़ें : नहीं">https://lagatar.in/health-departments-problems-are-not-reducing-chos-across-the-state-surrounded-the-campaign-directors-office/">नहीं

कम हो रही है स्वास्थ विभाग की मुश्किलें… राज्यभर के सीएचओ ने घेरा अभियान निदेशक कार्यालय
अभ्यर्थी का भारत के किसी भी पूर्वी क्षेत्र से बीए, बीएससी, बीकॉम, ग्रेजुएट इंजीनियरिंग इन डिप्लोमा एंड टेक्नोलॉजी से पास होना अनिवार्य है. इसमें अभ्यार्थी दिए गए कोड को स्कैन करने के बाद फार्म भर कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इस जॉब मेला में देश की नाम-गिरामी कंपनियां जैसे टाटा स्टील, टाटा पिगमेंट, दी इंडियन स्टील एण्ड वायर प्रोडक्टस लिमिटेड, जेनिथ र्फोज आदि शामिल हो रही हैं. कॉलेज के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभागध्यक्ष ने बताया कि सारी तैयारी पूरी हो चुकी है. इस मेले में लगभग 2000 अभ्यर्थियों के आने की उम्मीद है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp