Rajnish Ranchi : राष्ट्रीय मानवधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के अध्यक्ष डॉ रणधीर कुमार ने राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राज्यपाल के समक्ष झारखंड में मानवधिकार हनन के मुद्दों पर चर्चा की. साथ ही विश्वविद्यालयों में हो रही अराजकता और मानवाधिकार हनन से उन्हें अवगत कराया. रणधीर ने राज्यपाल को संस्था के पांच वर्षों की गतिविधियों से अवगत कराया. उन्होंने राज्यपाल को माध्यमिक शिक्षा में मानवधिकार विषय को सम्मिलित करने को लेकर एक ज्ञापन भी दिया. इसे भी पढ़ें- कमलजीत">https://lagatar.in/kamaljits-body-will-reach-jamshedpur-from-kuwait-tomorrow-the-funeral-procession-will-leave-at-4-pm/">कमलजीत
का शव कुवैत से कल पहुंचेगा जमशेदपुर, शाम चार बजे निकलेगी शव यात्रा [wpse_comments_template]
विश्वविद्यालयों में मानवाधिकार हनन और अराजकता से राज्यपाल को कराया अवगत- डॉ रणधीर

Leave a Comment