चक्रधरपुर-रांची मुख्य मार्ग पर पुल की एप्रोच सड़क किनारे से टूटी, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

Chakradharpur : भारी वाहनों की तेज रफ्तार से चक्रधरपुर-रांची मुख्य मार्ग बाझीकुसुम पुल का एप्रोच सड़क टूटने लगा है. जिससे आवाजाही करने वाले लोगों में हादसे की आशंका को लेकर दहशत का माहौल है. एक ओर जहां पुल पर तेज रफ्तार वाहन दौड़ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर चक्रधरपुर में कई दिनों से लगातार बारिश होने के कारण पुल की एप्रोच सड़क की मिट्टी नमी होकर धंसने लगी है. इस पुल के रास्ते प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में मालवाहक ट्रक, बस और छोटी-बड़ी गाड़ियां रांची, जमशेदपुर समेत अन्य राज्य के लिए आवाजाही करते हैं.
Leave a Comment